search
 Forgot password?
 Register now
search

नरकटियागंज–गोरखपुर रेलखंड में पांच जोड़ी सवारी गाड़ियों की जगी उम्मीद, सांसद ने उठाई मांग

Chikheang 1 hour(s) ago views 138
  

Passenger Train Demand: सांसद और एडीआरएम ने नरकटियागंज जंक्शन का किया निरीक्षण। फाइल फोटो  



संवाद सहयोगी, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)।Narkatiaganj Gorakhpur Rail Line: नरकटियागंज–गोरखपुर रेलखंड पर पांच जोड़ी सवारी गाड़ियों के परिचालन की उम्मीद एक बार फिर जगी है। सांसद सुनील कुमार ने इस रेलखंड पर बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनों को पुनः चालू करने के साथ नई सवारी गाड़ियों के संचालन की मांग उठाई है।

एडीआरएम सन्नी सिन्हा एवं सांसद सुनील कुमार ने नरकटियागंज रेलवे जंक्शन का निरीक्षण कर यात्रियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद आयोजित बैठक में यात्रियों की सुविधाओं में सुधार और लंबित समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में सांसद ने कहा कि नरकटियागंज जंक्शन पर पहले रेल डाक सेवा उपलब्ध थी, जिसे करीब आठ माह पूर्व डाक विभाग द्वारा बंद कर दिया गया। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने रेल प्रशासन और डाक विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर नरकटियागंज में बंद पड़ी आरएमएस (रेल मेल सेवा) को पुनः शुरू कराने की मांग की।

सांसद ने बताया कि पहले नरकटियागंज–गोरखपुर रेलखंड पर पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलती थीं, लेकिन वर्तमान में दो जोड़ी सवारी गाड़ियां बंद हैं। उन्होंने बंद ट्रेनों को पुनः शुरू करने के साथ-साथ नई पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की भी अनुशंसा की।

निरीक्षण के दौरान अमृत भारत योजना के तहत जंक्शन पर बन रहे प्रवेश द्वार भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे। सांसद ने घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत करते हुए कहा कि यदि संवेदक द्वारा सुधार नहीं किया गया, तो वे इसकी शिकायत उच्च स्तर तक करेंगे। निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराने पर जोर दिया गया।

इस पर एडीआरएम सन्नी सिन्हा ने सांसद द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें दर्ज करने की बात कही और शीघ्र ही आवश्यक सुधार एवं समाधान का आश्वासन दिया।

मौके पर सीनियर डीसीएम अन्नया स्मृति, डीसीआई आशीष कुमार, स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद कलीम, आईओडब्ल्यू दिनेश मंडल, पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप सहित उमेश कुमार, महमूद आलम, शाहनवाज रिजवान, अनिल कुमार, प्रशांत कुमार, लाल बाबू कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156531

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com