कुत्ते को लेकर हुए विवाद में युवक की बेरहमी से पिटाई
संवाद सहयोगी, गोमो। गोमो के पुराना बाजार में कुत्ता को लेकर हुए विवाद को लेकर शुक्रवार को दो युवक आपस में भिड़ गये। जीतपुर गांव के 22 वर्षीय चंदन कुमार की पुराना बाजार निवासी विजय गुप्ता ने बेरहमी से पिटाई कर दिया। जिससे चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर मिलते ही गांव के काफी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे हरिहरपुर थाना पहुंचे और गेट के सामने जमकर हंगामा किया।
ग्रामीण ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया। ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये। इधर विधि व्यवस्था बिगड़ते देख तोपचांची थाना के इंस्पेक्टर असीम टोपनो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
आरोपी युवक को हिरासत में लिया
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। इधर इंस्पेक्टर असीम टोपनो व थाना प्रभारी राहुल कुमार झा ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया पर नहीं मान रहे थे। पूर्व मुखिया जगरनाथ महतो, पंसस सोहन महतो, प्रेम महतो, विश्वजीत भारती सहित अन्य प्रबुद्ध जनों के साथ पुलिस अधिकारियों की वार्ता हुई। जिसके बाद ग्रामीणों शांत हुए।
जख्मी युवक की मां लीलावती देवी ने लिखित शिकायत देकर आरोपित युवक पर कार्रवाई की मांग की है। लीलावती देवी ने शिकायत में कहा है कि गांव के एक युवक सूरज कुमार किसी काम से बाजार गया हुआ था, लौटते वक्त विजय गुप्ता के द्वारा मारपीट कर कर रहा था। तभी मेरा बेटा चंदन कुमार वहां पहुंचा। उसके साथ जम कर मारपीट गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
कुत्ते के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।- राहुल कुमार झा, थानेदार हरिहरपुर |
|