search
 Forgot password?
 Register now
search

तय लक्ष्य का सिर्फ 32.5% धान खरीदा गया, दरभंगा के किसान बिचौलियों के भरोसे

Chikheang 3 hour(s) ago views 554
  

Darbhanga farmers। यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।  



जागरण संवाददाता, दरभंगा। एसएफसी के पास सीएमआर यानी चावल रखने के लिए गोदाम नहीं है। विभाग के पास पैक्सों को चावल की राशि देने के लिए आवंटन उपलब्ध नहीं है। सही समय पर एफआरके राइस मिल को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसके कारण किसानों से धान खरीद की रफ्तार काफी धीमी है।

इधर डीएम ने बिहार स्टेट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के शाखा प्रबंधक को किसानों से धान खरीद करने वाले चयनित पैक्स व व्यापार मंडल को निर्धारित लक्ष्य का 60 प्रतिशत कैश क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का निर्देश दिया है। अब तक चयनित पैक्सों व व्यापार मंडल को लक्ष्य का 40 प्रतिशत कैश क्रेडिट लिमिट दिया गया था।

वहीं सीएमआर यानी चावल का दर विभाग की ओर से निर्धारित कर दिया गया है। लेकिन एसएफसी के पास चावल की राशि का भुगतान के लिए आवंटन नहीं है। जिसके कारण राशि का रोटेशन नहीं हो रहा है। जिससे किसानों से धान खरीद प्रभावित हो रही है।
धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित

जिले में धान खरीद का लक्ष्य 84078 हजार टन निर्धारित है। पिछले वर्ष से यह 15 प्रतिशत कम है। डीसीओ कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार अब निर्धारित लक्ष्य का महज 32.5 प्रतिशत ही खरीद हो सकी है। पहली नवंबर से धान की खरीद शुरू की गई है। जो गति दिख रही है, उससे लक्ष्य पूरा होना मुश्किल है। पिछले साल भी यही स्थिति रही थी।
धान का हुआ उत्पादन

जिले में अनुमानित 35 लाख 98 हजार 538 क्विंटल धान का उत्पादन हुआ है। अब तक 13 हजार 803 किसानों ने आनलाइन निबंधन कराया है। इनमें से महज किसानों ने सरकारी दर पर अपना धान बेचा है। अब तक 27297 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

बोरे की दिक्कत, नमी बताकर कटौती सहित कई समस्याएं केंद्रों पर सामने आ रही हैं, जिसके चलते किसान खुले बाजार में धान बेच रहे हैं। अब महज डेढ़ माह बचे हैं। सरकारी स्तर पर किसानों से धान खरीद को लेकर। सरकारी दर पर पैक्स के माध्यम से धान बेचने की जटिल प्रक्रिया को देखते हुए किसान औने-पौने दाम में व्यापारी से धान बेचने को मजबूर हैं।

डीसीओ कार्यालय से चयनित पैक्स व व्यापार मंडल को लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। रैयत किसान अधिकतम 250 क्विंटल और गैर रैयत किसान 100 क्विंटल धान सरकारी दर पर बेच सकते हैं। निबंधित किसानों से ही सरकारी दर पर धान की खरीद की जाएगी। धान का समर्थन मूल्य 2365 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है।


जिले में वर्ष 2025-26 के लिए 84078 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में कृषि विभाग की ओर से अनुमानित उत्पादन 35 लाख 98 हजार 54 क्विंटल बताई गई है। पंचायत वार उत्पादन के अनुसार चयनित पैक्स व व्यापार मंडल का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। 208 पैक्स व 05 व्यापार मंडल को सात राइस मिल के साथ चावल तैयार करने के लिए टैग किया गया है। अब तक 27297 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।


संजीव कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, दरभंगा।


पूर्व में विभाग से चयनित पैक्सों का निर्धारित लक्ष्य का 40 प्रतिशत कैश क्रेडिट करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। डीएम सर ने चयनित पैक्स व व्यापार मंडल का कैश क्रेडिट 60 प्रतिशत करने का निर्देश दिया है। अब तक 108 पैक्स का कैश क्रेडिट लिमिट 60 प्रतिशत किया गया है। पैक्सों के चावल की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। अब तक 4821 किसानों का एडवाइस कोआपरेटिव बैंक के माध्यम से एसएफसी को भेजा गया। जिसमें से 4258 किसानों का पीएफएमएस के माध्यम से किसान के संबंधित बैंक में भुगतान कर दिया गया है।
श्याम कुमार वर्णवाल, बिहार स्टेट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड, दरभंगा।


विभाग से चावल का रेट प्राप्त हो चुका है। अब तक विभिन्न पैक्सों के माध्यम से 1566 लांट चावल एसएफसी को प्राप्त हुआ है। विभाग की ओर से पहले चरण में राइस मिलरों को 70 क्विंटल एफआरके यानी फोर्टिफाइड राइस कर्नेल उपलब्ध कराया गया है। फिर उपलब्ध कराया गया है। उसना राइस मिल को 165 क्विंटल और अरवा राइस मिल को 44 क्विंटल एफआरके यानी फोर्टिफाइड राइस कर्नेल की आपूर्ति की गई है। पैक्सों का चावल का भुगतान लंबित है।
निशांत कुमार, प्रभारी प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, दरभंगा।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156573

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com