LHC0088 • 5 hour(s) ago • views 1026
8th Pay Commission: सैलरी-पेंशन बढ़ोतरी से पहले आयोग ने निकाली वैकेंसी; कब है लास्ट डेट, कैसे करें अप्लाई?
8th Pay Commission latest update: केंद्र सरकार के आठवें वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) को लेकर अहम गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। सैलरी और पेंशन में संभावित बढ़ोतरी (8th Pay Commission salary pension hike 2026) से पहले आयोग ने अपने कामकाज को मजबूत करने के लिए अफसरों की भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है।
इसी कड़ी में आठवें वेतन आयोग में डिपुटेशन के आधार पर कई अहम पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। यह भर्ती आयोग के गठन और काम शुरू होने से पहले की तैयारी मानी जा रही है, ताकि वेतन ढांचे, भत्तों और पेंशन से जुड़े प्रस्तावों पर काम बिना देरी के किया जा सके।
कितनी वैकेंसी और किन पदों पर?
आठवें वेतन आयोग में कुल 6 पद भरे जाने हैं, जिनमें से 2 पद PSO (Principal Staff Officer) के हो सकते हैं।
पदों का विवरण
- PSO (प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर)
- Sr. PPS (सीनियर प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी)
- PPS (प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी)
- PS (प्राइवेट सेक्रेटरी)
पे लेवल (7th Pay Matrix के अनुसार)
- PSO- लेवल 13
- Sr. PPS- लेवल 12
- PPS- लेवल 11
- PS- लेवल 8/10
यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission को मिला ऑफिस, 86 दिन बाद आयोग ने पकड़ी रफ्तार; सैलरी-पेंशन के फैसले पर इस दिन होगी बैठक
कौन कर सकता है आवेदन?
- केंद्र सरकार के अधिकारी
- आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी भी पात्र
- समान पद पर नियमित सेवा या निर्धारित वर्षों का अनुभव जरूरी
- न्यूनतम योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
आवेदन की आखिरी तारीख कब है?
5 फरवरी 2026, इस तारीख तक आवेदन आयोग को पहुंच जाना चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन ऑफलाइन या पोर्टल पर नहीं, बल्कि ई-मेल के जरिए करना है।
भेजने का तरीका
- निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन
- पिछले 5 साल की APAR (एनुअल परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट)
- Vigilance Clearance (विजिलेंस क्लियरेंस)
- Cadre Clearance (काडर क्लियरेंस)
किस ई-मेल आईडी पर करें अप्लाई?
- manish.kr1975@nic.in
- rahul.sharma89@nic.in
चयन और प्रोसीजर कैसे होगा?
- यह भर्ती डिपुटेशन आधार पर होगी
- नियुक्ति DoPT के नियमों के अनुसार
- चयनित अधिकारी आयोग के कार्यकाल तक काम करेंगे
- आवेदन ओपन-एंडेड हैं, लेकिन तय तारीख तक भेजना जरूरी
क्यों अहम हैं ये भर्तियां?
- आठवां वेतन आयोग लागू होने से पहले तैयारी
- सैलरी, पेंशन और भत्तों पर फैसले इसी आयोग के जरिए
- लाखों कर्मचारियों-पेंशनर्स की नजर इस प्रक्रिया पर
बता दें कि आठवें वेतन आयोग को अपना ऑफिस मिल गया है। सरकार ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के लिए चंद्रलोक बिल्डिंग, जनपथ, नई दिल्ली में ऑफिस (8th Pay Commission office Delhi) स्पेस आवंटित कर दिया है। जैसे ही आयोग का कार्यालय पूरी तरह फंक्शनल होगा, केंद्रीय कर्मचारियों से जुड़े अहम मुद्दों पर काम शुरू हो जाएगा। |
|