ऑल्टो-800 कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आई-20 और क्रिस्टा कार को भी नुकसान।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मनीमाजरा मोटर मार्केट में वीरवार देर बड़ा हादसा हुआ। आग भड़कने से दुकान के बाहर खड़ी गाड़ियां जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह घटना रात करीब 12 बजे बिजली विभाग के कार्यालय के पास हुई। बूथ नंबर-782 और 783 के सामने खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते फैल गई और कई वाहन इसकी चपेट में आ गए।
मैकेनिक रमेश राय ने बताया कि हिमाचल से रिपेयर के लिए आई उनकी ऑल्टो-800 कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इसके अलावा गुरविंदर सिंह की आई-20, एक क्रिस्टा कार और अमर ट्रक बॉडी के पास बॉडी निर्माण के लिए खड़ा एक नया ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ट्रक का डैशबोर्ड, टायर और अन्य सामान जलकर राख हो गया। चौकीदारों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदारों का कहना है कि यदि आग समय पर नहीं बुझाई जाती तो पास स्थित बिजली विभाग कार्यालय और दर्जनों अन्य वाहन भी चपेट में आ सकते थे |
|