संवाद सूत्र, खरगूपुर (गोंडा)। भयकपुरवा में मामूली विवाद में पत्नी की कुदाल मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इसके बाद आरोपित पति फरार हो गया। दो बच्चों व परिवारीजन का रोरोकर हाल बेहाल है। पुलिस आरोपित को खोजने के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
बताया जाता है कि भोला जोत के मजरा भयक पुरवा गांव में शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे रीता देवी घर में भोजन बना रही थी। इसी बीच उसका पति बाहर से आया और पत्नी के नाम जमीन को बेचने के लिए दबाव बनाने लगा,जिस पर उसने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगी। पति बाबूलाल ने घर के अंदर से उसे खींचकर बाहर ले आया और पास में रखा कुदाल से रीता के सिर पर लगातार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मौके से भागा आरोपी
घटना के बाद आरोपित पति मौके से भाग निकला। मृतका की बहन मीना देवी ने बताया कि उसके जीजा बाबूलाल नशे के आदी थे। अपने नाम से जमीन को पूर्व में वह बेचने लगे थे। इस पर उसके पिता राम सेवक ने साढ़े पांच बीघा जमीन उसके जीजा से बहन रीता देवी के नाम बैनामा करा दिया था लेकिन, उसमें से भी एक बीघा जमीन पत्नी पर वह दबाव बनाकर बेच दिया था। शेष जमीन को भी बेचने के लिए बार-बार उस पर दबाव बना रहा था।
इसी को लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था। मृतका के दो बच्चे अंकित व बेटी मोहिनी हैं। मां की मौत होने से बच्चों व परिवारीजन का रो रोकर हाल बेहाल है। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज रावत, सीओ सिटी आनंद कुमार राय,प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि मृतका के पिता रामसेवक निवासी बनकटवा शिवगढ़ ने दामाद बाबूलाल के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। |
|