माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र समय पर जारी नहीं होने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिाक दाखिल की गई है।
राज्य ब्यूरो, रांची। JSSC झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली जाने वाली माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में लगभग 40 प्रतिशत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र समय पर जारी नहीं होने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिाक दाखिल की गई है।
इसको लेकर अभ्यर्थी संजू कुमारी एवं अन्य ने अधिवक्ता चंचल जैन के माध्यम से हाई कोर्ट में रिट याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि अभ्यर्थियों ने आयोग की ओर से जारी सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में समय पर आवेदन किया था।
ई-मेल आईडी आधारित एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रणाली पूरी तरह विफल
उन्होंने सभी पात्रता शर्तों को पूरा किया था। इसके बाद भी उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर नहीं दिया गया है। आयोग की ओर से पहली बार लागू की गई ई-मेल आईडी आधारित एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रणाली पूरी तरह विफल रही।
न तो अभ्यर्थियों को समय पर एसएमएस अथवा ई-मेल के माध्यम से कोई सूचना दी गई और न ही आयोग द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई। परिणामस्वरूप हजारों अभ्यर्थी सही विवरण भरने के बावजूद अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सके।
कई मामलों में तो परीक्षा संपन्न होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए गए। याचिका में अभ्यर्थियों ने मांग की है कि उनके पेपर-एक के प्रवेश पत्र तत्काल जारी किए जाएं।
Jharkhand News पेपर-एक की निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए और उन्हें पेपर-दो परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाए। |
|