इंडसइंड बैंक ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए।
नई दिल्ली। हिंदुजा समूह के स्वामित्व वाले प्राइवेट बैंक, इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank Result) ने 23 जनवरी को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए, जिसमें बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 89% गिरकर 161 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक ने 1,401 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
Q3 में इंडसइंड बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम, तिमाही दर तिमाही आधार पर 3% बढ़ी लेकिन साल दर साल 13% घटकर 4,562 करोड़ रुपये रह गई है। इस प्राइवेट बैंक ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए। इंडसइंड बैंक के शेयर 23 जनवरी को एक फीसदी की गिरावट के साथ 892 रुपये पर बंद हुए।
कैसे रहे IndusInd Bank Q3 रिजल्ट?
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम, तिमाही दर तिमाही आधार पर 3% बढ़कर 4,562 करोड़ रुपये रही।
Q3 FY26 में इंडसइंड बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 89% गिरकर 161 करोड़ रुपये रहा।
बैंक की एसेट क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ है। ग्रॉस NPA और नेट NPA रेशियो क्रमशः 3.56% और 1.04% रहा। वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में यह क्रमशः 3.60% और 1.04% था।
बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में 3.52% था, जबकि एक तिमाही पहले यह 3.32% था।
रिजल्ट पर बैंक के मैनेजमेंट ने क्या कहा?
इंडसइंड बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ राजीव आनंद ने कहा, “वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के दौरान, बैंक ने घाटे वाले कर्ज और डिपॉजिट को कम करके और माइक्रो फाइनेंस डिस्ट्रीब्यूशन में सावधानी बरतते हुए अपनी बैलेंस शीट को बेहतर करने पर ध्यान दिया।
ये भी पढ़ें- Bandhan Bank के शेयरों में बड़े दिनों बाद लौटी तेजी, तिमाही नतीजों से खुश ब्रोकरेज हाउस, बढ़ाए टारगेट प्राइस
उन्होंने कहा कि इसके चलते बैंक ऑपरेशनल परफॉर्मेंस स्थिर रहा। माइक्रो फाइनेंस को छोड़कर, हमारे सभी मुख्य व्यवसायों में एसेट क्वालिटी के रुझान स्थिर रहे हैं। ऐसे में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। कुल मिलाकर, बैंक ऑफ्टर टैक्स 128 करोड़ रुपये के मुनाफे के साथ प्रॉफिटेबल हो गया है। |