सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सूत्र, अतरौली। लखनऊ से नैमिषारण्य का सफर अब सुहाना होने वाला है। रास्ते में हत्याहरण तीर्थ व बाणेश्वर महादेव के दर्शन होंगे। साथ ही कोथावां की मशहूर लौझड़ का भी स्वाद मिलेगा। 50 करोड़ के खर्च से माल-कोथावां मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अगले सप्ताह कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
माल-कोथावां मार्ग अभी साढ़े पांच मीटर चौड़ा है। नरियाखेड़ा से कोथावां तक 32.40 किलोमीटर सड़क 50 करोड़ रुपये से डेढ़ मीटर बढ़ाकर सात मीटर चौड़ी की जाएगी। साथ ही आबादी क्षेत्र में 50 सेंटीमीटर चौड़े व 50 सेंटीमीटर गहरे नाले का निर्माण किया जाएगा, जिससे आबादी क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। कार्यदायी संस्था को जल्द कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है।
लखनऊ से नैमिषारण्य की दूरी होगी कम
लखनऊ से नैमिषारण्य जाने के लिए सिधौली होकर 93 किलोमीटर व संडीला होकर 98 किमी दूरी पड़ती है, जबकि माल-कोथावां मार्ग से जाने पर नैमिषारण्य की दूरी 85 किमी है। दूरी कम होने से हत्याहरण तीर्थ में डुबकी लगाने व बाणेश्वर महादेव के दर्शन का भी सौभाग्य मिलेगा। साथ ही कोथावां के मशहूर लौझड़ का स्वाद लेने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में फोरलेन होगी 18 KM लंबी सड़क, 5 शहरों के लोगों को होगा सीधा फायदा |