जागरण संवाददाता, रायबरेली। स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट के प्रतापगढ़ रेलमार्ग की ओर आरसीसी प्लेटफार्म बनाने के लिए सात नवंबर 2025 को जेसीबी से खोदाई की गई थी। इसके बाद कार्यदायी संस्था ने अभी तक काम नहीं शुरू कराया है। इससे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म मजबूत किया जाना था। आरपीएफ पोस्ट से लेकर प्रतापगढ़ रेलमार्ग तक करीब 150 मीटर तक डामरीकरण था, अब इसे हटाकर आरसीसी प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा। प्लेटफार्म का कुछ हिस्सा धंस गया।
इसकी जानकारी होने पर विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि डामरीकरण परत कमजोर हो चुकी है, जिससे बरसात के दिनों में जलभराव और सतह उखड़ने की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इसी कारण रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने प्लेटफार्म को स्थायी रूप देने के लिए आरसीसी निर्माण की योजना तैयार की है।
निर्माण कार्य शुरू करने के पहले चरण में सात नवंबर को खोदाई की गई थी। इसके लिए बैरिकेडिंग कर प्लेटफार्म के एक हिस्से को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। सहायक मंडल अभियंता आइके सिंह का कहना है कि आरपीएफ पोस्ट से लेकर प्रतापगढ़ रेलमार्ग छोर तक प्लेटफार्म नंबर एक पर आरसीसी प्लेटफार्म बनाया जाएगा। इसका कार्य शुरू करने के बाद क्यों बंद कर दिया गया, इसकी जांच कराई जाएगी। |