search
 Forgot password?
 Register now
search

हाईस्पीड होगी देहरादून की रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड, इस रफ्तार से फर्राटा भर सकेंगी गाड़ियां

LHC0088 7 hour(s) ago views 937
  

अब बिंदाल एलिवेटेड पर 50 व रिस्पना एलिवेटेड पर न्यूनतम 80 किमी प्रति घंटे तय की गई है स्पीड। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर



अश्वनी त्रिपाठी, देहरादून। रिस्पना-बिंदाल नदी पर बनने वाला एलिवेटेड रोड अब हाईस्पीड होगा। लंबी कवायद के बाद अब परियोजना का अलाइनमेंट बदला गया है। हाई-स्पीड ट्रैफिक के लिहाज से डिजाइन में संशाेधन किया गया है।

पहले इस एलिवेटेड रोड को लोक निर्माण विभाग ने न्यूनतम 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड के आधार पर डिजाइन किया था, लेकिन एनएचएआइ की आपत्ति के बाद इसमें बदलाव किया गया। नया डिजाइन बनाने के बाद न्यूनतम गति के मानक भी नए सिरे से तय किए गए हैं। बिंदाल एलिवेटेड रोड पर वाहनों के लिए न्यूनतम गति 50 किमी प्रति घंटे, जबकि रिस्पना एलिवेटेड रोड पर न्यूनतम गति 80 किमी प्रति घंटे तय की गई है। अब इस प्रोजेक्ट को हाईस्पीड कारीडोर के रूप में तैयार किया जाएगा।
घुमावों की चौड़ाई बढ़ाई गई, अलाइनमेंट बदला गया

पुराने डिजाइन में एनएचएआइ की मुख्य चिंता सुरक्षा को लेकर थी। एलिवेटेड रोड के डिजाइन में बड़ी संख्या में घुमाव थे, जहां वाहनों की गति 20 से 30 किमी. प्रति घंटे तय की गई थी। एनएचएआइ का कहना था कि कई बार वाहन चालक गति कम नहीं करते। ऐसे में इन घुमावों पर हादसों की संभावना बनी रहेगी। इसलिए घुमाव वाली जगह चौड़ी हो। इसी आधार पर घुमावों की चौड़ाई बढ़ाई गई और कई स्थानों पर रोड का अलाइनमेंट समायोजित किया गया। लोनिवि और एनएचएआइ ने संयुक्त रूप से रोड का अलाइनमेंट बदलकर नया डिजाइन केंद्र को भेज दिया है।
केवल एलिवेटेड रोड नहीं, नियंत्रित होगा ट्रैफिक दबाव

इस बदलाव के बाद यह रोड केवल एलिवेटेड रोड नहीं रहेगा, बल्कि बढ़ते ट्रैफिक दबाव को संभालने के लिए हाई-स्पीड विकल्प के तौर पर काम करेगा। एलिवेटेड रोड पर घुमाव जितने तीखे होंगे, उतना ही अधिक ब्रेक लगेंगे, टकराव और अचानक लेन बदलने जैसी स्थितियां पैदा होंगी। अब डिजाइन बदलने व टर्न चौड़ा होने से सीधे तौर पर हादसों की आशंका कम होगी।
अब एनएचएआइ बनाएगा 25 किमी लंबी एलिवेटेड रोड

करीब 6200 करोड़ रुपये की इस परियोजना में रिस्पना-बिंदाल नदी के किनारे लगभग 25 किमी लंबी एलिवेटेड रोड बनाई जानी है। भू-अधिग्रहण से लेकर डिजाइन तैयार करने का काम लोक निर्माण विभाग ने किया है, जबकि निर्माण कार्य एनएचएआइ के जिम्मे है।


एलिवेटेड रोड का डिजाइन बदल दिया गया है, न्यूनतम गति के मानक भी बदल गए हैं। अब बिंदाल एलिवेटेड रोड पर 50 किमी प्रति घंटे व रिस्पना एलिवेटेड पर न्यूनतम 80 किमी प्रति घंटे की स्पीड से वाहन चल सकेंगे। -राजेश शर्मा, चीफ इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग

यह भी पढ़ें- Rispana–Bindal Elevated Road: 60 की रफ्तार के लिए नया डिजाइन तैयार, एलिवेटेड रोड होगी बिना घुमाव

यह भी पढ़ें- रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड की जद में आ रहे देहरादून के 2600 घर, नगर निगम ने भेजे नोटिस
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154608

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com