MPESB Admit Card 2026: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से ग्रुप-2 और सब ग्रुप-3 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। अब वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सभी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
MPESB Admit Card 2026: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एमपीईएसबी की ओर से ग्रुप-2 और सब ग्रुप-3 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर लेटेस्ट अपटेड सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद \“Test Admit Card-Group-2 (Sub Group -3) Combined Recruitment Test-2025 Exam Schedule\“ लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी को ध्यान से दर्ज कर लें।
- लॉगिन डिटेल को दर्ज करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन होगी परीक्षा
एमपीईएसबी की ओर से ग्रुप-2 और सब ग्रुप-3 की परीक्षा 28, 29, 30 और 31 जनवरी, 2026 को आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान और सामान्य कंप्यूटर ज्ञान विषय से 100 अंकों के प्रश्न और संबंधित विषय से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तिथि एवं समय की जांच अच्छे से कर लें। इसके अलावा, परीक्षा वाले दिन तय समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें।
यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस के लिए चीफ गेस्ट का कैसे होता है चुनाव? छह महीने पहले शुरू हो जाती है तैयारियां |
|