प्रतीकात्मक तस्वीर।
संवाद सहयोगी कटिहार। अगर आप यात्रा पर निकलने वाले हैं तो रेल परिचालन की जानकारी जरूर ले ले। अन्यथा आप परेशान हो सकते हैं। गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर आटोमेटिक सिग्नलिंग के कमीशनिंग कार्य के कारण 23 एवं 24 जनवरी को ब्लाक लिया गया है। इसका रेल परिचालन पर असर रहेगा। कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को नियंत्रित, पुनर्निर्धारित एवं मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
नान इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है
बताया जाता है कि रेल प्रशासन द्वारा गोरखपुर-गोंडा रेल खंड के अंतर्गत बभनान-परसा तिवारी-स्वामी नारायण छपिया (लगभग 12 किमी) सेक्शन में नान इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए 23 एवं 24 जनवरी को ब्लाक लिया गया है। लिहाजा, ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं री-शिड्यूलिंग की गई है। इसके साथ ही कुछ स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव भी रद्द किया गया है।
पुनर्निर्धारित ट्रेन
रेलवे की जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को कटिहार से चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस को 90 मिनट विलंब से पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा। इसके अलावा मदार जंक्शन से चलने वाली दरभंगा एक्सप्रेस भी 90 मिनट नियंत्रित रहेगी।
मार्ग परिवर्तित ट्रेन
नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को गोरखपुर-बस्ती-गोंडा मार्ग के स्थान पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा मार्ग से चलाया जाएगा। इनमें दरभंगा-नई दिल्ली, बरौनी-नई दिल्ली, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी, आनंद विहार-सहरसा, अमृतसर-जयनगर, काठगोदाम-हावड़ा सहित कुल 12 प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। आनंद विहार-कामाख्या, जम्मूतवी-बरौनी और अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस को उत्तर रेलवे एवं लखनऊ मंडल में 60 से 90 मिनट तक नियंत्रित करते हुए परिचालित किया जाएगा।
हटाए गए अस्थायी ठहराव
ब्लाक अवधि के दौरान बभनान स्टेशन पर 13 ट्रेनों और स्वामी नारायण छपिया स्टेशन पर दो ट्रेनों को अस्थायी रूप से ठहराव नहीं दिया जाएगा। इनमें ग्वालियर-बरौनी, बरौनी-लखनऊ, हावड़ा-काठगोदाम, बांद्रा-बरौनी, जम्मूतवी-गुवाहाटी तथा जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस जैसी प्रमुख गाड़ियां शामिल हैं। |