अमित शाह (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश दिवस पर 24 जनवरी को सभी जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी रहेंगे।
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही को अयोध्या, बेबी रानी मौर्य को झांसी, लक्ष्मी नारायण चौधरी को अलीगढ़, धर्मपाल सिंह को मुरादाबाद, नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को प्रयागराज, अनिल राजभर को वाराणसी, राकेश सचान को कानपुर नगर, योगेन्द्र उपाध्याय को मैनपुरी, आशीष पटेल को बस्ती, संजय निषाद को कानपुर देहात, ओम प्रकाश राजभर को सुलतानपुर, सुनील कुमार शर्मा को गौतमबुद्ध नगर, अनिल कुमार को बिजनौर, नितिन अग्रवाल को हरदोई, कपिल देव अग्रवाल को मुजफ्फर नगर, रवीन्द्र जायसवाल को सोनभद्र, संदीप सिंह को मथुरा, गुलाब देवी को बदायूं जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं गिरीश यादव को आजमगढ़, धर्मवीर प्रजापति को आगरा, असीम अरुण को फर्रुखाबाद, जेपीएस राठौर को शाहजहांपुर, दयाशंकर सिंह को प्रतापगढ़, नरेन्द्र कश्यप को गाजियाबाद, दिनेश प्रताप सिंह को कुशीनगर, डॉ. अरुण कुमार सक्सेना को बरेली, दयाशंकर मिश्र दयालु को बलिया, मयंकेश्वर सिंह को रायबरेली, दिनेश खटीक को शामली, संजीव कुमार गोंड को चंदौली, बल्देव सिंह औलख को पीलीभीत, अजीत पाल को फतेहपुर, जसवंत सैनी को सहारनपुर, रामकेश निषाद को हमीरपुर, मनोहर लाल मन्नू कोरी को चित्रकूट, संजय गंगवार को जालौन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा, बृजेश सिंह को बुलंदशहर, केपी मलिक को अमरोहा, सुरेश राही को सीतापुर, सोमेन्द्र तोमर को मेरठ, प्रतिभा शुक्ला को औरैया, राकेश राठौर गुरू को महोबा, रजनी तिवारी को कन्नौज, सतीश शर्मा को अमेठी, दानिश आजाद अंसारी को ललितपुर व विजयलक्ष्मी गौतम को देवरिया के कार्यक्रम में भाग लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही अन्य जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विधान परिषद सदस्यों, बोर्डों, आयोग व निगमों के अध्यक्षों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। |