अब दुर्गा पूजा के बाद सहायक आचार्यों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
राज्य ब्यूरो,रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से अनुशंसित सहायक आचार्यों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। उन्हें अब दुर्गा पूजा के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग दुर्गा पूजा से पूर्व रांची में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्ति पत्र देने की तैयारी कर रहा था। ले
किन अब पूजा के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्यों के साथ-साथ दो विषयों के लिए चयनित कुछ स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों को भी नियुक्ति पत्र देंगे।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के जारी संशोधित परिणाम में 4,333 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।
इनमें गोड्डा के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है, जबकि अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है।
इधर, आयोग ने स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति के तहत भाषा विषय का भी परिणाम जारी कर दिया है। आयोग द्वारा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति में सामाजिक विज्ञान विषय का परिणाम जारी किया जाना बाकी है।gurgaon-general,Gurgaon news,Gurgaon murder,land dispute murder,crime news Gurgaon,Delhi crime news,Nathupur murder case,family land dispute,Gurgaon police arrest,murder in Gurgaon,Gurgaon crime,Haryana news
जेट के विज्ञापन में सरकारी संकल्पों की तिथियों में त्रुटि
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के आयोजन को लेकर जारी विज्ञापन में कई त्रुटियां सामने आई हैं। ये त्रुटियां सरकारी संकल्पों को लेकर संदर्भ तिथियों में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऐसे पांच सरकारी संकल्पों की तिथियाें में त्रुटि विज्ञापन में हुई है। यह मामला सामने आने के बाद आयोग ने विज्ञापन में इन त्रुटियों में सुधार करते हुए संशोधन किया है।
जैसे, आरक्षण का लाभ लेने के लिए स्थानीय उम्मीदवार होने के संबंध में कार्मिक विभाग का उक्त संकल्प/पत्र दो जून 2016 को जारी हुआ था, लेकिन विज्ञापन में दो जून 2010 टंकित हो गया था।
अब इसे सुधार दिया गया है। इसी तरह, चार अन्य पत्रों के मामले मेें भी तिथि गलत अंकित की गई थी, जिनमें संशोधन किया गया। |