बरनाला में खेतों में पलटी बस। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, बरनाला। जिले के गांव महल खुर्द गांव के पास एक निजी बस खेतों में पलट गई, जिससे बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गए। घायलों में नर्सिंग कॉलेज और स्कूली छात्र अधिक बताए जा रहे हैं। सभी घायल यात्रियों को महल कलां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिनमें से दो यात्रियों को गंभीर चोटें आने के कारण सिविल अस्पताल बरनाला रेफर कर दिया गया है। बस में सवार घायल गगनदीप कौर ने बताया कि बस ड्राइवर से पहले मोड़ पर एक पेड़ से टक्कर होते होते बड़ी मुश्किल से बचाव हुआ था, लेकिन थोड़ी दूर आगे जाकर बस खेतों में पलट गई। उन्होंने इस हादसे का मुख्य कारण ड्राइवर की लापरवाही बताया।
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
वहीं, बस के कंडक्टर ने हादसे की वजह सुबह के घने कोहरे को बताया। उन्होंने कहा कि कोहरे के कारण कुछ भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था और एक टिप्पर को ओवरटेक करते समय बस बेकाबू होकर खेतों में पलट गई।
सरकारी अस्पताल महल कलां की डॉ. तेजिंदर कौर ने पुष्टि की कि लगभग 14 यात्री इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे, जिनमें से दो को आगे रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब 15 नर्सिंग और स्कूली छात्र घायल हुए हैं। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। थाना महल कलां के प्रभारी इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कैप्शन- अस्पताल में भर्ती स्कूल विद्यार्थी। |
|