अवैध पिस्तौल व कारतूस समेत आरोपित काबू।
जागरण संवाददाता, जींद। सीआईए टीम ने एक युवक को अवैध पिस्तौल व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सीआईए प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि उनकी टीम कालवा बस स्टैंड के आसपास गश्त पर थी। टीम को सूचना मिली कि एक युवक कालवा बस स्टैंड पर अवैध पिस्तौल लिए हुए है तथा कहीं जाने की फिराक में है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने कालवा बस स्टैंड के आसपास तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने तुरंत युवक को काबू कर लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्तौल व दो कारतूस बरामद हुए। आरोपित ने अपनी पहचान गांव कालवा निवासी मोनू के रूप में हुई। पुलिस ने पिल्लूखेड़ा थाना में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। |
|