उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आया यह मामला इंसानियत को झकझोर देने वाला है। इज्जत के नाम पर की गई इस खौफनाक हत्या में एक 27 साल के मुस्लिम युवक और उसकी 22 साल की हिंदू प्रेमिका को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। आरोप है कि लड़की के ही भाइयों ने दोनों को पहले बांधा और फिर धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी।
मृतक युवक की पहचान अरमान के रूप में हुई है, जो सऊदी अरब में काम करता था। कुछ महीनों से वह मुरादाबाद में रह रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात काजल से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया। लेकिन काजल के भाइयों को यह अंतरधार्मिक रिश्ता मंजूर नहीं था। उन्होंने कई बार काजल पर रिश्ता खत्म करने का दबाव बनाया।
करीब तीन दिन पहले अरमान और काजल अचानक लापता हो गए। अरमान के पिता हनीफ ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि काजल भी घर से गायब है। शक की सुई उसके भाइयों पर गई।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/manipur-unrest-violence-in-churachandpur-meitei-man-shot-dead-after-abduction-he-gone-to-meet-his-kuki-wife-murder-video-goes-viral-article-2347637.html]Manipur Violence: मणिपुर में फिर हिंसा! चुराचांदपुर में मैतेई शख्स को किडनैप कर मारी गोली, कुकी पत्नी से मिलने गया था पति, वीडियो वायरल अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 3:27 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/andhra-pradesh-mulling-australia-style-social-media-ban-for-children-under-16-minister-nara-lokesh-article-2347618.html]देश के इस राज्य में बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया! ऑस्ट्रेलिया जैसा कदम उठाएगी सरकार अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 3:28 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/andhra-pradesh-after-killing-husband-with-lover-wife-watched-pornographic-videos-beside-dead-body-horrific-crime-article-2347525.html]पति की हत्या के बाद शव के पास बैठ कर पॉर्न वीडियो देखती रही पत्नी! प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 3:01 PM
पुलिस की सख्ती के आगे काजल के भाइयों ने जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों को एक सुनसान जगह ले जाया गया, जहां उनके हाथ-पैर बांधे गए और फिर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शवों को जमीन में दफना दिया गया।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शवों को खोदकर बाहर निकाला। हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है।
मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सतपाल अंतिल ने बताया, “जांच में सामने आया है कि युवती के भाइयों ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। उनके कबूलनामे के बाद शव बरामद किए गए हैं। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी मिला है।”
पुलिस ने महिला के तीन भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इनमें से दो को हिरासत में ले लिया गया है। किसी भी तरह की सांप्रदायिक तनाव की स्थिति से बचने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
वहीं अरमान की बहन ने बताया कि परिवार को उसके रिश्ते की कोई जानकारी नहीं थी। उसने कहा, “वह चार साल से सऊदी अरब में काम कर रहा था। तीन महीने पहले ही घर लौटा था।”
इज्जत के नाम पर की गई यह दोहरी हत्या एक बार फिर सवाल खड़े करती है- क्या प्यार आज भी सबसे बड़ा गुनाह है?
Delhi Crime News: दिल्ली में चाकू गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या, CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात |
|