search
 Forgot password?
 Register now
search

नोएडा इंजीनियर मौत मामले में SIT ने प्राधिकरण के चार विभागों से लिखित में मांगा जवाब, हिरासत में भेजे गए बिल्डर

LHC0088 3 hour(s) ago views 223
  

इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में एसआइटी ने मांगा जवाब।



जागरण संवाददाता, नोएडा। बिल्डर परियोजना के निर्माणधीण बेसमेंट के गड्ढे में डूबकर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में एसआइटी ने नोएडा विकास प्राधिकरण के चार विभागों को कठघरे में खड़ा किया है। इन सभी से लिखित जवाब तलब किए गए हैं। प्राधिकरण अधिकारी गुरुवार को जवाब सौंप सकते हैं। उधर, सीजेएम कोर्ट ने आरोपित बिल्डर अभय को 27 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बुधवार को फारेंसिक और टेक्निकल टीम ने घटनास्थल और कार की तकनीकी जांच की।

एसआइटी ने प्राधिकरण के सिविल, एनटीसी, नियोजन और जल खंड विभागों को कटघरे में खड़ा करते हुए जवाब तलब किया है। सिविल विभाग का काम निर्माण था। ड्रेनेज टूटी थी तो रखरखाव क्यों नहीं किया गया। नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी) ने सड़क पर यातायात सुरक्षा के लिहाज से उपाए क्यों नहीं किए। नियोजन विभाग की स्पो‌र्ट्स सिटी बसाने के लिए क्या योजना थी।

एक बिल्डर को 13 लाख वर्गमीटर जमीन आवंटित की थी तो उसने प्लॉट को 21 भूखंड में कैसे बेच दिया। आक्यूपेशन सर्टिफिकेट (ओसी) और कंप्लीशन सर्टिफिकेट (सीसी) जारी करने के क्या नियम हैं। बिना बुनियादी सुविधा 150 सेक्टर की सोसायटियों को अधिभोग प्रमाण पत्र कैसे प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। जल सीवर विभाग से ड्रेनेज सिस्टम तैयार न करने का कारण पूछा गया है।
इन सवालों का देना है जवाब

  • घटना के बाद नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर क्यों नहीं गए?
  • सोसायटी ने तीन पत्र लिखे। तीनों का जवाब और मांग के अनुसार काम क्यों नहीं कराया गया?
  • भविष्य में दोबारा इस तरह के हादसे को रोकने के लिए क्या तैयारी हो रही हैं ?
  • पुलिस एफआइआर दर्ज कर रही है और प्राधिकरण के पास डेटा तक नहीं किसका भूखंड है?
  • कितने साल में भूखंड पर काम पूरा होना था, यदि काम नहीं किया तो नियमत: आवंटन रद क्यों नहीं किया गया?
  • डार्क स्पाट के लिए सर्वे कराया तो इस ¨बदु को कैसे भूल गए, कहां और किसकी चूक है?
  • स्ट्रीट लाइट के लिए पोल लगाए गए, लेकिन वह जलती क्यों नहीं?
  • निर्माण कार्य पूरा करने की प्रक्रिया क्या है?
  • जितने भी पत्र जारी किए गए उन पर आइजीआरएस लगाई गई, आपने क्या जवाब दिया?

वर्क आर्डर न रुकते तो हो जाता निर्माण

वित्तीय अनियमितताओं को देख नोएडा प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी ने सिविल और दूसरे खंडों में कोटेशन के जरिये एक से पांच लाख तक के सभी कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। सिविल, जल, विद्युत यांत्रिकी, उद्यान, जन स्वास्थ्य और अन्य विभागों से संबंधित सिविल और अनुरक्षण कार्यों की सैद्धांतिक स्वीकृति अपर मुख्य कार्य पालक अधिकारी से मिलती है। इन सभी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। सोसायटी के सभी पत्रों पर अनुमोदन मिल चुका था, लेकिन टेंडर प्रक्रिया नहीं हो सकी थी। इसलिए कार्य होने में समय लगा।
चार दिन बाद भी नहीं बदली तस्वीर

चार दिन बाद भी घटना स्थल की तस्वीर नहीं बदली है। सिर्फ पुलिस की ओर से बैरिके¨डग लगे हैं। भारी पुलिस बल तैनात है, न तो स्पीड ब्रेकर पर थर्मो प्लास्टिक पेंट किया गया, न टूटी ड्रेनेज से प्लाट में पानी को जाने से रोका गया। लगातार पानी प्लाट में जा रहा है।

घटना स्थल से 50 मीटर पहले और 50 मीटर आगे तक अब भी वहीं हाल है। खतरा अब भी बना हुआ है। तैराक डिलीवरी ब्वाय को पुलिस ने भगा दिया था डांटकर जब इंजीनियर युवराज मेहता जान बचाने की गुहार लगा रहे थे तो उसी समय वहां पर कुछ डिलीवरी ब्वाय पहुंचे थे। इनमें से कुछ लोग तैरना जानते थे।

युवराज की गुहार पर कई डिलीवरी ब्वाय का दिल पसीज गया था। वे भयंकर सर्दी में भी पानी में कूदने के लिए तैयार थे। उन्होंने पुलिस से पानी में उतरने की इच्छा भी जताई, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ना केवल उन्हें पानी में उतरने से रोका, बल्कि उन्हें वहां से डांटकर भगा भी दिया।
बेबस पिता को कचोट रहा बेटे को न बचा पाने का गम

जवान बेटे को डूबने से न बचा पाने की बेबसी पिता राजकुमार मेहता को इस कदर कचोट रही है कि वे बार-बार फफक-फफककर रोने लगते हैं। अंतिम समय में जान बचाने के लिए पिता से गुहार लगाते हुए युवराज के शब्द पापा मुझे बचा लो मैं डूब रहा हूं। उन्हें अभी भी कचोट रहे हैं।

दर्दनाक मंजर को बयां करते वक्त उनकी आंखों में आंसुओं का सैलाब बनकर बहने लगता हैं। उन्होंने प्राधिकरण से गुहार लगाई है कि वह कोई उपाय करें, ताकि फिर किसी पिता को बेबस होकर बेटे की मौत का यह मंजर न देखना पड़े।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153955

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com