अपार्टमेंट की इसी लिफ्ट में हुआ था हादसा। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। खबड़ा इलाके के विजय इंकलेव अपार्टमेंट में लिफ्ट में प्रवेश करने के दौरान वृद्धा की पांचवीं तल से नीचे गिरने से घटनास्थल पर हुई मौत मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जांच में पुलिस ने पाया कि तकनीकी खराबी से बटन दबाने के बाद दरवाजा तो खुला, लेकिन लिफ्ट का केबिन नीचे रुका रह गया। महिला उसमें प्रवेश कर गई और नीचे गिरने से लिफ्ट के गलियारे में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि अपार्टमेंट के मेंटेनेंस व देखरेख करने वाले सोसाइटी के कमिटी के सदस्यों की भी इसमें गलती है। 15 दिन पूर्व लिफ्ट का मेंटेनेंस कार्य हुआ था, लेकिन इसमें ठीक से सुधार नहीं हुआ।
घटना की जांच के लिए सीसी कैमरे को भी पुलिस ने खंगाला। इसमें देखा गया कि महिला छत पर से आने के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोलने के लिए बटन दबाई। इस पर गेट खुला, लेकिन लिफ्ट ऊपर नहीं आई। यह देख महिला कुछ पल के लिए रुकी गई। इसके बाद दोबारा बटन दबाई तो दरवाजा खुल गया। इसके बाद महिला सीधे प्रवेश कर गई।
महिला समझी कि लिफ्ट आ गया और वह सीधे प्रवेश कर गई। इसमें नीचे गिरने से लिफ्ट के गलियारे में ही उनकी मौत हो गई थी। मृत महिला दरभंगा विशुनपुर की पुनीता देवी (60) थीं। पुलिस का कहना है महिला के पुत्र ने बयान दिया है। उसमें कहा कि लिफ्ट का दरवाजा खुला ऊंचाई से नीचे देखने के कारण सिर चकराकर नीचे गिर गईं। इससे उनकी मौत हो गई।
विदित हो कि महिला रोज की तरह मंगलवार की दोपहर में कपड़े पसारने छत पर गई थीं। खाली बाल्टी लेकर छत से लौट रही थीं। इसी क्रम में लिफ्ट में चढ़ने के दौरान वह उसके होल में गिर गईं। इसमें उनकी मौत हो गई। महिला पटना में तैनात डीएसपी अभीजित अल्केश व उनकी पत्नी जिले में राज्यकर सहायक आयुक्त पूर्वी के पद पर तैनात कुसूम देवी के फ्लैट पर काम करती थीं। |
|