जागरण संवाददाता, उन्नाव। सदर क्षेत्र की एक युवती ने भाजपा नेता व दो अन्य युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा कोर्ट के जरिए सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर बुधवार को एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। आरोप से घिरे भाजपा नेता ने कहा कि मकान के विवाद में उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना के वक्त वह घर पर थे, पुलिस को सारे साक्ष्य दे दिए हैं।
सदर क्षेत्र के एक मुहल्ला की युवती ने न्यायालय में शिकायती पत्र देकर बताया कि 17 नवंबर की रात ढाई बजे भाजपा नेता संदीप निगम दो अन्य लोगों के साथ घर आए और कमरे में खींचकर सामूहिक दुष्कर्म किया। जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस को शिकायती पत्र देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट ने सदर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इस पर पुलिस ने भाजपा नेता संदीप निगम समेत तीन लोगाें पर सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
बुधवार को पीड़िता ने एसपी जयप्रकाश सिंह को शिकायती पत्र देकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। आरोप से घिरे संदीप निगम ने बताया कि वह पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। जिस मकान में युवती रहती है, उसके चार हिस्सेदार हैं। अन्य हिस्सा उसके चचेरे भाई का है। बताया कि एक हिस्सेदार से लगभग 40 साल पहले मैंने किराए पर दुकान ली थी। उन्होंने मुझे पावर आफ अटार्नी दी थी। युवती अपने हिस्से की जगह दूसरे हिस्से में मकान बनवाना चाह रही हैं। इसी को लेकर कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। जिसमें यथास्थिति बनाए रखने का आदेश हुआ है। आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। मैंने पुलिस को सारे साक्ष्य दिए हैं।
कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों का जमीन विवाद का मामला है। विवेचना चल रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। |
|