कार्लोस अलकारज
मेलबर्न, एपी। करियर ग्रैंडस्लैम की दिशा में बढ़ रहे विश्व नंबर एक कार्लोस अलकारज ने बुधवार को मेलबर्न पार्क में अपनी विजयी अभियान जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली।
वहीं पिछले साल ट्रॉफी से चूकने वाली एरिना सबालेंका और कोको गफ ने भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।
पुरुष सिंगल्स में 22 वर्षीय स्पेनिश स्टार अलकारज को जर्मनी के यानिक हानफमैन के विरुद्ध कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और दोनों के बीच पहला सेट 78 मिनट तक चला, जो अलकारज के ग्रैंडस्लैम मुकाबले का सबसे लंबा पहला सेट रहा। लेकिन उन्होंने 7-6 (4), 6-3, 6-2 से मुकाबला जीतकर तीसरे दौर में कदम रखा।
अलकारज ने क्या कहा
मुझे पता था कि हानफमैन शानदार खेल दिखाएंगे। हम पहले भी एक-दूसरे के विरुद्ध खेल चुके हैं, लेकिन यह मुकाबला मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा मुश्किल रहा। उनकी फोरहैंड और बैकहैंड से गेंद किसी बम की तरह आ रही थी, इसलिए मुझे हर समय सतर्क रहना पड़ा।
अलकारज के पास इतिहास रचने का मौका
अलकारज ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश में हैं। अगर वह इसमें सफल होते हैं, तो वह करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे।
अन्य मैचों के नतीजे
पुरुष सिंगल्स के अन्य मुकाबलों में 2021 यूएस ओपन चैंपियन और 11वीं वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने क्वेंटिन हालीस को 6-7 (9), 6-3, 6-4, 6-2 से हराया।
13वीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रुबलेव ने जैमे फारिया को 6-4, 6-3, 4-6, 7-5 से पराजित किया, जबकि 19वीं वरीयता प्राप्त टामी पॉल ने थियागो अगुस्तिन तिरांते को 6-3, 6-4, 6-2 से मात दी।
सबालेंका-गफ की आसान जीत
महिला सिंगल्स में रॉड लेवर एरिना में खेलते हुए दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और दो बार की चैंपियन सबालेंका ने चीन की बाई झुओक्सुआन को 6-3, 6-1 से हराया। वहीं मार्गरेट कोर्ट एरिना में तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी कोको गफ ने बाएं हाथ की खिलाड़ी ओल्गा डैनिलोविच को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।
डैनिलोविच ने ही पहले दौर में वीनस विलियमस को हराया था। सबालेंका ने पहले सेट में 5-0 की तेज बढ़त बना ली थी, लेकिन बाई ने शानदार डिफेंस और ड्रॉप शॉट्स की मदद से मुकाबले को खींच लिया।
सबालेंका को पहला सेट जीतने के लिए सात सेट प्वाइंट्स लगाने पड़े। दूसरे सेट में उन्होंने फिर से 4-0 की बढ़त बनाई और अपनी ताकतवर स्ट्रोक्स से मैच अपने नाम कर लिया।
महिलाओं में अन्य मैचों के नतीजे
अब सबालेंका का सामना अनास्तासिया पोपापोवा से होगा, जिन्होंने 28वीं वरीयता प्राप्त और पूर्व यूएस ओपन चैंपियन एमा राडुकानू को 7-6 (3), 6-2 से हराया। कोको गफ का प्रदर्शन भी काफी प्रभावशाली रहा। उन्होंने ओल्गा डैनिलोविच को सिर्फ 77 मिनट में मात दी।
डैनिलोविच ने पहले दौर में दिग्गज वीनस विलियम्स को हराया था, लेकिन गफ के तेज ग्राउंडस्ट्रोक्स और बेहतरीन मूवमेंट के सामने वह टिक नहीं पाईं। अन्य मुकाबलों में यूक्रेन की 12वीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना ने पोलैंड की लिंडा क्लिमोविकोवा को 7-5, 6-1 से हराया।
स्वितोलिना के पति और फ्रांस के लोकप्रिय खिलाड़ी गेल मोनफिल्स मंगलवार को पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। तुर्की की जेनेप सोनमेज ने एना बांडर को 6-2, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
भांबरी और गोरानसन की शानदार जीत
भारत के शीर्ष डबल्स खिलाड़ी युकी भांबरी और स्वीडन के उनके जोड़ीदार आंद्रे गोरानसन ने सीधे सेटों में आसान जीत दर्ज करके पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई।
भांबरी और गोरानसन की 10वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कोर्ट नंबर 13 पर 57 मिनट तक चले मुकाबले में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ और क्रूज हेविट को 6-3 6-4 से हराया।
इस जोड़ी ने शुरू से ही शानदार प्रदर्शन किया। अगर प्रतिशत के आंकड़ों पर गौर करें तो भांबरी और गोरानसन ने अपनी पहली सर्विस पर 97 प्रतिशत अंक जीते। दूसरी सर्विस पर अंक हासिल करने में भी उनका प्रदर्शन उतना ही प्रभावशाली रहा, जिसमें उन्होंने 91 प्रतिशत अंक जीते।
भांबरी और गोरानसन ने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस को दो बार तोड़ा और पूरे मैच में एक भी ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं किया, जिससे वे पूरे समय नियंत्रण बनाए रखने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें- Australian Open 2026: सिनर की \“अनचाही\“ जीत, संघर्ष के बाद जीतीं मेडिसन कीज, मोनफिल्स की हुई विदाई
यह भी पढ़ें- Australian Open 2026: सानिया मिर्जा ने एरिना सबालेंका को बताया जीत का प्रबल दावेदार, \“गर्मी\“ को माना बड़ी चुनौती |
|