LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 976
मनरेगा से होने लगा मार्ट का निर्माण। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, चरपोखरी (आरा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित अमोरजा और चरपोखरी बाजार की तस्वीर जल्द ही बदली-बदली नजर आएगी।
आरा–सासाराम स्टेट हाईवे के पश्चिमी किनारे स्थित बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर वहां जी राम जी योजना के तहत मार्ट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस पहल से जहां बाजार क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या से राहत मिलेगी, वहीं वर्षों से सड़कों के किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने को मजबूर फुटपाथी दुकानदारों को सुरक्षित और स्थायी स्थान भी मिल सकेगा।
आठ शेड का हो रहा निर्माण
चरपोखरी मनरेगा पीओ खालिद अख्तर ने बताया कि मार्ट का निर्माण मनरेगा योजना के अंतर्गत कराया जा रहा है। प्रथम चरण में 25×12 फीट आकार के कुल आठ शेड का निर्माण किया जा रहा है।
यह निर्माण प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार से दक्षिण दिशा की ओर लगभग 180 फीट लंबे क्षेत्र में होगा। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मार्ट को पंचायत या प्रखंड प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा, जिससे दुकानों का पारदर्शी तरीके से आवंटन किया जा सके।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार यह योजना केवल पहले चरण तक सीमित नहीं है। दक्षिण दिशा में निर्माण पूरा होने के बाद ब्लॉक गेट के उत्तर दिशा में स्थित खाली सरकारी जमीन पर अगले चरण में और भी मार्ट का निर्माण प्रस्तावित है।
अधिकारियों का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी जमीन का समुचित उपयोग करना, बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखना और छोटे दुकानदारों को व्यवस्थित कर उन्हें सम्मानजनक आजीविका का अवसर उपलब्ध कराना है।
स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस योजना से बाजार की यातायात व्यवस्था सुधरेगी और क्षेत्र का समग्र विकास होगा। |
|