डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल जानकारी देते हुए।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गुरदासपुर में करीब 24 दिन पहले डोमिनोज पीजा आउटलेट पर फायरिंग करने वाले दो आरोपितों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक पिस्टल, मैगजीन, तीन जिंदा रौंद, 520 ग्राम हेरोइन और वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल बरामद किया है। इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बॉर्डर रेंज के डीआईजी संदीप गोयल ने बताया कि 27 दिसंबर 2025 को जेल रोड स्थित डोमिनोज पीजा पर अज्ञात युवकों ने फायरिंग की थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना के बाद थाना सिटी गुरदासपुर में आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर जांच शुरू की और तकनीकी व खुफिया स्रोतों की मदद से आरोपितों तक पहुंच बनाई।
यह भी पढ़ें- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का होगा विस्तार, केंद्र सरकार तक पहुंचा प्रस्ताव, अब यूनेस्को समेत अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की मंजूरी का इंतजार
पुराना शाला क्षेत्र के रहने वाले हैं आरोपी
डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने लाड़ी वीरां गांव के रहने वाले निखिल ठाकुर उर्फ निखिल (21) और अभिषेक (20) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी थाना पुराना शाला क्षेत्र के निवासी हैं। पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपितों से एक पिस्टल, मैगजीन, तीन जिंदा रौंद, 520 ग्राम हेरोइन तथा फायरिंग में इस्तेमाल किया गया सिल्वर रंग का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
पुलिस ने इस बरामदगी के बाद मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी हैं। डीआईजी संदीप गोयल ने बताया कि आरोपी निखिल ठाकुर खेतीबाड़ी का काम करता है, जबकि दूसरा आरोपी अभिषेक ईंटों के भट्ठे पर मजदूरी करता था। दोनों के आपराधिक नेटवर्क और नशा तस्करी से जुड़े पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- राजपुरा-अंबाला हाईवे हादसे के बाद वर्करों का धरना, दो मौतों का दावा; प्रशासन ने पुष्टि नहीं की
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का रिमांड हासिल कर उनसे गहन पूछताछ की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि फायरिंग के पीछे क्या मकसद था और इसमें कोई अन्य व्यक्ति या गिरोह शामिल तो नहीं है। साथ ही मामले के बैकवर्ड लिंक भी वेरिफाई किए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि जिले में अपराध और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में मेडिकल शॉप संचालक से फायरिंग केस सुलझा, दो शूटर्स समेत चार काबू, विदेश में बैठे हैंडलर के इशारे पर मांगी थी रंगदारी |