पुलिस ने वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, मोहाली। पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान प्रिंश कुमार, साहिल, तुलसी राम और विशाल गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, दो एक्टिवा और एक टाटा टेंपो रंग गोल्डन क्रीम बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, 19 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। मौके से चोरी की गई गाड़ियां बरामद की गईं और केस में बीएनएस की धारा 317(2) भी जोड़ी गई।
जांच में सामने आया कि प्रिंश कुमार और साहिल मोहाली के अलग-अलग इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी कर अपने परिचित कबाड़ी तुलसी राम को 3000–3500 रुपये में बेचते थे। इसके बाद तुलसी राम चोरी की गाड़ियों को अपने साथी कबाड़ी विशाल गुप्ता को 5000–7000 रुपये में बेच देता था।
विशाल गुप्ता आगे इन वाहनों को चंडीगढ़ सेक्टर-45 के कबाड़ी सुरेश को स्क्रैप के भाव पर बेच देता था, जो चोरी की गाड़ियों को तोड़कर स्क्रैप बना देता था।पुलिस ने बताया कि आरोपित सुरेश को भी केस में नामजद किया गया है और उसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है। मामले की आगे जांच जारी है। |