LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 887
भारत नहीं आना चाहता बांग्लादेश।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया है। इस मसले पर आईसीसी और बीसीबी के बीच चर्चा जारी है और आज इसका हल निकल सकता है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सुरक्षा चिंताओं के चलते भारत में टी20 विश्व कप मैच खेलने से बांग्लादेश के इनकार का समर्थन किया है और खुद टूर्नामेंट की मेजबानी करने की पेशकश की है।
आईसीसी को भेजा लेटर
आईसीसी को भेजे गए एक लेटर में पीसीबी ने कहा कि बांग्लादेश की टूर्नामेंट स्थल बदलने की मांग जायज है और इसे स्वीकार किया जाना चाहिए। आईसीसी बोर्ड की आज एक मीटिंग होने वाली है। इस बैठक में टूर्नामेंट में बांग्लादेश की भागीदारी पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। साथ ही यह भी तय होगा कि क्या टीम 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारत जाएगी। बता दें कि भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी कर रहे हैं।
भारत में खेलने हैं मैच
बांग्लादेश को अपने ग्रुप स्टेज के सभी चार मैच भारत में खेलने हैं। टीम अपने पहले तीन मैच कोलकाता में और चौथा मैच मुंबई में खेलेगी। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपने रुख पर अडिग है और उसने मैचों को सह-मेजबान श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की है।
बांग्लादेश की मांग जायज
पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “पीसीबी ने ईमेल में कहा है कि बांग्लादेश बोर्ड की मांग जायज है और इसे स्वीकार किया जाना चाहिए। अगर बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में स्थानांतरित करने में कोई समस्या आती है, तो पाकिस्तान उनके सभी मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है।“
आईसीसी और बीसीबी ने इस मुद्दे पर लंबे समय से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया है। आईसीसी का कहना है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल तय हो चुका है। अन्य तैयारियां भी परी हो चुकी हैं। ऐसे में इतने कम समय में इसमें बदलाव की संभावना नहीं है। वहीं बीसीबी का कहना है कि वह अपनी टीम को भारत नहीं भेज सकती।
पीसीबी का बयान नहीं आया
पीसीबी ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश सरकार ने आईसीसी में समर्थन मांगने के लिए पाकिस्तान से संपर्क किया था। पाकिस्तान बीसीसीआई और आईसीसी के साथ हाइब्रिड मॉडल समझौते के तहत श्रीलंका में अपने सभी मैच खेलने के लिए तैयार है। यह समझौता 2027 तक लागू रहेगा।
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के बाद दोनों देशों के संबंधों में खटास देखने को मिली है। आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीसीसीआई के निर्देश के बाद तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया। वहीं बांग्लादेश ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है। साथ ही विश्व के लिए भारत नहीं आने की बात कही।
यह भी पढ़ें- Bangladesh World Cup: BCB में आर-पार की जंग, बोर्ड ने कहा \“NO\“; बांग्लादेशी क्रिकेटर भारत में खेलने को बेताब
यह भी पढ़ें- \“मेरे लिए सुरक्षित नहीं...\“, T20 World Cup के सवाल पर सामने आया बांग्लादेशी हिंदू कप्तान का डर |
|