पंजाब के गुरदासपुर डोमिनोज पिज पर फायरिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, हेरोइन भी बरामद (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता,गुरदासपुर। करीब 24 दिन पहले गुरदासपुर में डोमिनोज पीजा पर फायर करने वाले दो आरोपितों को गुरदासपुर पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपितों से एक पिस्टल सहित मैगजीन, तीन रौंद और 520 ग्राम हेरोइन और वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए बार्डर रेंज डीआईजी संदीप गोयल ने बताया कि 27 दिसंबर 2025 को जेल रोड पर स्थित डोमिनोज पीजा में अज्ञात लोगों ने फायर किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ असलहा एक्ट के तहत थाना सटी गुरदासपुर में मामला दर्ज किया था। आरोपितों की तलाश करने के लिए अलग अलग टीमें बनाकर टेक्नीकल/खूफिया सोर्सों के माध्यम से जांच की जा रही थी।
सप्लेंडर बाइक भी बरामद
इस मामले में आरोपित निखिल ठाकुर उर्फ निखिल (21) निवासी लाड़ी वीरां थाना पुराना शाला और अभिषेक (20) निवासी लाड़ी वीरां थाना पुराना शाला को गिरफ्तार किया गया। उनसे एक पिस्टल समेत मैगजीन, 3 रौंद, 520 ग्राम हेरोइन और वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल सप्लेंडर सिल्वर कलर बरामद किया गया।
जिनके खिलाफ मामले में इजाफा करते हुए एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित निखिल ठाकुर खेतीबाड़ी काम का करता है, जबकि अभिषेक ईटों के भट्ठे पर लेबर का काम करता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का रिमांड हासिल करके मामले की गहनता से जांच की जाएगी और इसके बैकवर्ड लिंकज को वैरीफाइ किया जाएगा। |
|