बस धू-धू कर जलने लगी
जागरण संवाददाता, सिवान। शहर के व्यस्त ललित बस स्टैंड में बुधवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक कोने में खड़ी पुरानी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं और बस धू-धू कर जलने लगी। आग की भयावहता को देख बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों, दुकानदारों और कर्मियों में भगदड़ की स्थिति बन गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उक्त बस पिछले कई महीनों से ललित बस स्टैंड में कबाड़ की हालत में खड़ी थी। उसका उपयोग नहीं हो रहा था और वह काफी समय से एक ही स्थान पर जर्जर अवस्था में खड़ी थी।
बताया जा रहा है कि सुबह के समय कुछ युवक नशा करने के उद्देश्य से बस के अंदर घुस गए थे। नशीले पदार्थ का सेवन करने के बाद वे वहां से निकलकर भाग गए। इसी दौरान बस के भीतर आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया।
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने से आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका बनी रही, लेकिन समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।
घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि बस के अंदर आग कैसे लगी। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटना ने बस स्टैंड की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। |