निफ्टी और सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन बिकवाली हावी है।
नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market Fall) में भारी गिरावट का सिलसिला 21 जनवरी को भी हावी है। आज के कारोबारी सेशन में Nifty 25000 के अहम स्तर के नीचे फिसल गया और Sensex 900 प्वाइंट्स से ज्यादा टूट गया। 2 दिन की गिरावट के चलते निवेशकों को 15 लाख करोड़ का नुकसान हो गया है। मार्केट में जारी गिरावट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर सेक्टर में बिकवाली हावी है। कुछ गिने-चुने शेयरों को छोड़कर, हजारों स्टॉक लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।
इससे पहले मंगलवार को निफ्टी और सेंसेक्स में क्रमशः लगभग 1.4 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जो आठ महीने से ज़्यादा समय में एक दिन में सबसे बड़ी प्रतिशत गिरावट थी, और दोनों बेचमार्क इंडेक्स तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए थे। बाजार में जारी इस गिराट की 6 बड़ी वजह हैं।
बाजार में गिरावट के 5 बड़े कारण
रिकॉर्ड निचले स्तर पर भारतीय रुपया: रुपये में बढ़ती गिरावट ने शेयर मार्केट पर दबाव डाला है। लगातार डॉलर की मांग और सतर्क ग्लोबल सेंटीमेंट के कारण रुपया 31 पैसे गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 91.28 पर पहुंच गया।
विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली: मार्केट पर दबाव का सबसे बड़ा कारण विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) की लगातार बिकवाली है। 20 जनवरी को उन्होंने 2,938.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जनवरी में अब तक यह FII की बिकवाली का लगातार 11वां सेशन था।
जियो-पॉलिटिकल टेंशन: भू-राजनीतिक तनाव का असर इक्विटी मार्केट पर भी पड़ा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड पर कब्जे और यूरोपियन यूनियन के खिलाफ टैरिफ की धमकियों के बाद ग्लोबल मार्केट में तनाव बना हुआ है।
कमजोर ग्लोबल संकेत: एशियाई बाजारों में, साउथ कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग नीचे ट्रेड कर रहे थे। पिछली रात, अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। नैस्डैक कम्पोजिट 2.39 प्रतिशत गिरा, S&P 500 में 2.06 प्रतिशत की गिरावट आई और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.76 प्रतिशत नीचे आया।
इंडिया VIX में बढ़ोतरी: इंडिया VIX, जो मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव को मापने वाला वोलैटिलिटी इंडेक्स है — लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 13.22 हो गया। VIX में बढ़ोतरी आमतौर पर निवेशकों के बीच ज़्यादा अनिश्चितता और जोखिम से बचने का संकेत देती है, जिससे अक्सर इक्विटी में निवेश कम हो जाता है।
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|