LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 1037
भीरा के ग्राम पकरिया सल्लिहा में गिरी दीवार
संवाद सूत्र, जागरण पड़रियातुला (लखीमपुर)। भीरा क्षेत्र के गांव पकरिया सल्लिहा के मजरा सल्लिहा में मंगलवार सुबह अचानक घर की कच्ची दीवार गिर गई, जिसके नीचे मां-बेटे दब गए। इस हादसे में बेटे की जहां मौत हो गई तो वहीं मां का पैर टूट गया। घायल मां को इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया है।
रामनगर कला गांव निवासी बनवारी लाल का घर शारदा नदी की बाढ़ में कट गया था। घर कट जाने के बाद वह अपने परिवार को लेकर पकरिया सल्लिहा गांव के मजरा सल्लिहा में आकर कच्चा घर बनाकर रहने लगे। मगर, मंगलवार सुबह मीना देवी अपने बेटे सरजीत के साथ दीवार किनारे बैठकर आग ताप रहीं थी।
इस दौरान अचानक कच्ची दीवार गिरने से मां-बेटे उसके नीचे दब गए। इससे सुरजीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां का पैर टूट गया। बताते हैं कि फरवरी में सरजीत की शादी थी, जिसकी घर में तैयारियां चल रही थी। इसके लिए दीवार पर पड़े पुराने छप्पर को उतार कर नया छप्पर डालने का कार्य चल रहा था।
कच्ची दीवार से छप्पर उतारने के बाद मंगलवार सुबह अचानक से दीवार गिर गई। दीवार गिरने की आवाज पर पहुंचे आसपास के लोग दोनो को लेकर सीएचसी बिजुआ गए। वहां पर डॉक्टरों ने सरजीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि मीना देवी के टूटे पैर का इलाज चल रहा है।
सरजीत की मौत कि खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना था कि जिस घर में अगले महीने शहनाई बजनी थी उसी की अर्थी उठ गई। मामले की सूचना पुलिस व राजस्व प्रशासन को दे दी गई, लेकिन काफी देर तक जिम्मेदारों के न पहुंचने से लोगों में नाराजगी है।
यह भी पढ़ें- पहले किया अपहरण फिर फोन कर किया परेशान...किशोरी ने उठा लिया आत्मघाती कदम, परिवार में मची चीख-पुकार |
|