जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर बुधवार को ऋषिकेश आएंगे। वह गीता प्रेस से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका कल्याण के सौ वर्ष पूरे होने पर गीता भवन स्वर्गाश्रम में शाम तीन बजे आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शाम को सड़क मार्ग से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। रात्रि विश्राम हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में करेंगे। गुरुवार को पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हास्पिटल का उद्घाटन करने के बाद गायत्री परिवार की ओर से आयोजित \“शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेंगे। गृह मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर ऋषिकेश में गंगा तट पर पहुंची भक्तों की भारी, लगाई आस्था की डुबकी
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए संचालित होंगी ई-बस, पर्यटन को लगेगा पंख |