search
 Forgot password?
 Register now
search

7000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरे के साथ ये नया फोन भारत में लॉन्च, कीमत 17,999 रुपये से शुरू

Chikheang 3 hour(s) ago views 71
  

Oppo A6 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo A6 5G को मंगलवार को भारत में चीनी स्मार्टफोन मेकर के लाइनअप में लेटेस्ट एडिशन के तौर पर लॉन्च किया गया। इस हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ये अभी कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6000 series चिपसेट से लैस है, जिसमें 6GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का शूटर है। Oppo A6 5G में 7,000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Oppo A6 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता

Oppo A6 5G की भारत में कीमत 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, 6GB + 128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 19,999 रुपये है। आखिर में, टॉप-ऑफ-द-लाइन ऑप्शन की कीमत 21,999 रुपये है, जिसमें 6GB रैम और 256GB स्टोरेज है।

टेक फर्म चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और तीन महीने का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दे रहा है। ये नया फोन देश में Oppo इंडिया ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। Oppo A6 5G भारत में सफायर ब्लू, आइस व्हाइट और सकुरा पिंक कलर में उपलब्ध है।

  
Oppo A6 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Oppo A6 5G दो नैनो सिम को सपोर्ट करता है और Android 15-बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। इसमें 6.75-इंच HD+ (720x1,570 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 83 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट, 16.7 मिलियन कलर, 256ppi पिक्सल डेंसिटी और 1,125 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है।

इस हैंडसेट में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट है। इसमें ARM Mali-G57 MC2 GPU, 6GB तक LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज भी है।

फोटोग्राफी के लिए Oppo A6 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल (f/1.8) प्राइमरी शूटर और 2-मेगापिक्सल (f/2.4) मोनोक्रोम कैमरा है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल (f/2.0) फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। ये 1080p/60 fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग है।

Oppo A6 5G में 7,000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.4, एक USB टाइप-C पोर्ट, BeiDou, GPS, GLONASS, Galileo और QZSS है। ऑनबोर्ड सेंसर की लिस्ट में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सपोर्ट भी है। इसका डायमेंशन 166.6x78.5x8.6mm है और इसका वजन लगभग 216g है।

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे फास्ट और सबसे स्लो मोबाइल इंटरनेट वाले टूरिस्ट शहर कौन-से? देखें पूरी लिस्ट
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154941

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com