जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। पड़ोसी जनपदों में गांजा के साथ प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाले गिरोह का राजफाश करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से गांजा, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपितों के ऊपर कई जिलों में करीब 24 मुकदमे दर्ज हैं।
सोमवार की सुबह सेमरी चौकी इंचार्ज दिनेश चंद्र, चौकी इंचार्ज बिरसिंहपुर प्रेम नरायन राजपूत,कांस्टेबल संदीप पांडेय,कांसटेबल कृष्णा कुमार, धीरज यादव,गोतेन्द्र यादव पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास सेमरी चांदपुर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे।
पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से लगभग पौने चार किलो गांजा, एक तमंचा व दो कारतूस मिला। पकड़े गए आरोपितों की पहचान आजमगढ़ के गंभीरपुर के छाऊ के आदिल, अंबेडकरनगर के जलालपुर फरीदपुर के मसीम व हसीमुद्दीन के रूप में हुई।
आरोपितों के ऊपर देवरिया, जौनपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ व सुलतानपुर में गोबध निवारण अधिनियम पशु कुरुरता व एनडीपीएस , जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट के तहत 24 मुकदमें दर्ज हैं। कोतवाल प्रमोद मिश्रा ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया। |