जागरण संवाददाता, मेरठ। आरजीपीजी कालेज के कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से सोमवार को साइबर खतरों एवं डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के प्रति जागरूक किया गया।
मुख्य वक्ता व डीबीपीएस डिग्री कालेज अनूपशहर के प्रो. ऋषि कुमार अग्रवाल ने बताया कि साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अनजाने लिंक पर क्लिक न करें। अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें। आनलाइन भुगतान करते समय भी पूरी सावधानी बरतें। फर्जी वेबसाइट से भी बचे। कार्यशाला का मुख्य विषय साइबर सुरक्षा अनिवार्यताएं रहा।
प्रो. अग्रवाल ने साइबर सुरक्षा से जुड़ी वर्तमान चुनौतियों, उभरते साइबर खतरों और सुरक्षित आनलाइन गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी। सत्र में साइबर सुरक्षा, डेटा सुरक्षा, मजबूत पासवर्ड, फिशिंग, एथिकल हैकिंग और इंटरनेट मीडिया के सुरक्षित उपयोग जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया।
प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा जागरूकता बेहद आवश्यक है। कहा कि छात्राएं डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग करते समय सतर्क, जिम्मेदार और जागरूक रहे। छात्राओं ने वास्तविक जीवन से जुड़े साइबर मामलों पर प्रश्न पूछे।जिनका मुख्य वक्ता ने जवाब दिया। कार्यक्रम के आयोजन में डा. श्वेता मित्तल, अदिति भारद्वाज, अवनीत कौर सरना, हमना का सहयोग रहा। विभाग समन्वयक प्रो. नीना बत्रा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कार्यशाला को छात्राओं के लिए बेहद उपयोगी बताया। |