भूमि विवाद में दो भाइयों में चाकूबाजी, एक-दूसरे की ली जान
संवाद सहयोगी, मुंगेर। टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के खपरा गांव में भूमि विवाद ने ऐसा भयावह रूप ले लिया कि दो सगे भाइयों की जान चली गई। घटना में छोटे भाई शैलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़े भाई मुकेश कुमार अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई। दोनों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही खड़गपुर एसडीपीओ अनिल कुमार पहुंचे। सूचना के बाद एफएसल की टीम पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। घटनास्थल की पुलिस ने घेराबंदी कर दी है। खपरा गांव निवासी चार भाइयों में शैलेश कुमार सबसे छोटे और मुकेश कुमार सबसे बड़े थे।
चारों भाइयों के बीच कई वर्ष पूर्व ही बंटवारा हो चुका था, लेकिन शैलेश और मुकेश के बीच रास्ते के लिए भूमि छोड़ने को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। आए दिन कहासुनी और मारपीट की स्थिति बन जाती थी। मंगलवार को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
आरोप है कि दोनों भाइयों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। शैलेश के पेट से लेकर चेहरे तक चाकू के कई वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं, गंभीर रूप से घायल मुकेश कुमार को परिजन आनन-फानन में संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
हालांकि, रास्ते में ही मुकेश ने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही टेटिया बंबर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा।
एसडीपीओ ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। स्वजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना के बाद खपरा गांव में शोक की लहर है और पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। |