LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 478
रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में बच्चे समेत कैद चोर
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। डाउन नंदन कानन एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार महिला का मासूम बच्चा इटावा स्टेशन से चोरी कर भागा चोर फतेहपुर में ट्रेन से उतरकर रोडवेज बस से कानपुर निकल गया।
जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने कानपुर के टाटमिल तक उसका पीछा किया, लेकिन वहां से वह ओझल हो गया। जीआरपी बैरंग लौट आई। इटावा पुलिस फतेहपुर आई और जीआरपी से फुटेज ले गई। पुलिस को आशंका है कि बच्चे को लेकर चोर अलीगढ़ निकल गया होगा, क्योंकि जिस महिला का बच्चा अगवा किया है उस महिला के साथ ही वह ट्रेन में अलीगढ़ से चढ़ा था।
अलीगढ़ के कोअरची थाना क्षेत्र के धोरा गांव निवासी मुन्नी अंसारी अपने दस माह के बच्चे को लेकर गुरुवार दोपहर अपने मायके जाने के लिए अलीगढ़ स्टेशन आई थी। वहां उन्हें हरे रंग का स्वेटर पहने युवक मिला। उसके साथ वह जनरल बोगी में चढ़ीं।
इटावा स्टेशन आने पर उक्त युवक ने महिला को नशीला लड्डू खिलाया और मासूम बच्चे को लेकर नंदन कानन ट्रेन से ही सीधे फतेहपुर आ गया। मीरजापुर पहुंचने पर महिला को होश आया। उसने मीरजापुर जीआरपी में बच्चा अगवा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मीरजापुर जीआरपी ने विवेचना के लिए मुकदमे की चिट इटावा स्थानांतरित कर दी है। जीआरपी एसओ राजकुमार मौर्य ने बताया कि इटावा जीआरपी फतेहपुर आई और छानबीन करने के बाद सीसीटीवी कैमरे में बच्चे समेत कैद चोर के फुटेज को ले गई है।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से सनसनी, तहसील कर्मी के मकान में मिले शव, जांच में जुटी पुलिस |
|