सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, आगरा। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं 18 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं। शासन के निर्देशानुसार परीक्षाओं को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
जिले में बनाए गए 154 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के साथ परीक्षा कराने को पचकुइयां स्थित पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में कंट्रोल रूम की शुरुआत हो गई है। प्रधानाचार्य और एक शिक्षक के साथ 10 कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी है। वहीं मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में हेल्प डेस्क भी आरंभ कर दी गई है।
पचकुइयां स्थित जीआईसी में बनाया गया जिला कंट्रोल रूम
जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्र शेखर ने बताया कि कंट्रोल रूम में प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी राजकीय हाईस्कूल रायभा के प्रधानाचार्य उदयभान सिंह और राजकीय हाईस्कूल चित्राहाट, बाह के शिक्षक मुनेश कुमार को सौंपी गई है। इनके साथ 10 कनिष्ठ सहायकों की तैनाती की गई है, जो परीक्षा अवधि में दोनों पालियों में 154 केंद्रों पर पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में सक्रिय की गई हेल्प डेस्क
इसी क्रम में यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी पहले चरण में 24 जनवरी से एक फरवरी तक संपन्न कराई जाएंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं की सुचिता और निगरानी के लिए भी जिला स्तर पर कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा। कंट्रोल रूम का फोन नंबर 9997156949 जारी किया गया है, जिस पर किसी भी प्रकार की सूचना या शिकायत तत्काल दर्ज कराई जा सकेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि 20 जनवरी 2026 से बोर्ड परीक्षा की समाप्ति तक कंट्रोल रूम में तैनात सभी प्रभारी व कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे और परिषदीय व विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार मानीटरिंग कर सूचना संकलन का कार्य करेंगे।
लगे छह कंप्यूटर, छह और लगेंगे
बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में 12 कंप्यूटर से केंद्रों की निगरानी की जाएगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर जिला कंट्रोल रूम में छह कंप्यूटर लगाकर कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है। केंद्रों की गतिविधियां भी देखी जा रही हैं। जल्द ही छह और कंप्यूटर लगाकर इसे प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़कर परीक्षा की सतत निगरानी की जाएगी।
हेल्प डेस्क दिलाएगी अवसाद से छुटकारा
बोर्ड परीक्षा के कारण होने वाला तनाव, उत्कृष्ट प्रदर्शन का मानसिक दबाव, परीक्षा तैयारी को महत्वपूर्ण सुझाव व अन्य मनोवैज्ञानिक व विषयगत समस्याओं का समाधान विद्यार्थियों को आसानी से मिलेगा। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश चंद्र अग्रवाल के निर्देशन में मंडलीय मनोवैज्ञानिक डॉ. साहब सिंह के नेतृत्व में हेल्प डेस्क स्थापित की गई है।
परीक्षार्थी अपनी जिज्ञासा का निश्शुल्क समाधान करने को फोन नंबर 9897008880 पर डॉ. साहब सिंह और फोन नंबर 9528528175 पर जितेंद्र सिंह यादव और टोल फ्री नंबर 18001805311 पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं। या फिर पचकुइयां स्थित मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र पर पहुंचकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। |
|