IND vs NZ 1st T20I Live Streaming की डिटेल्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने को तैयार है। भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच 21 जनवरी को खेला जाना है।
वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल के पास थी, लेकिन अब टी20 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया कीवियों से बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ये सीरीज टी20 विश्व कप 2026 से पहले दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। ऐसे में जानते हैं इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा और फैंस कैसे इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं?
India vs New Zealand 1st T20I Live Streaming डिटेल्स
कब खेला जाएगा इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का पहला टी20I मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20आई मैच 21 जनवरी 2026 को खेला जाना है।
कहां खेला जाएगा इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का पहला टी20I मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे से खेला जाएगा इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का पहला टी20I मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच रात 7 बजे से खेला जाएगा, जबकि आधे घंटे पहले यानी 6:30 PM टॉस होगा।
कौन टी20I सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेगा?
टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर होंगे।
कहां देख सकते हैं इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पहला टी20I मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच टीवी पर फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
कहां देखें इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के पहले टी20I मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच मैच फैंस जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
पांच मैचों की टी20आई सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टी20 मैच - भारत बनाम न्यूजीलैंड - नागपुर
- दूसरा टी20 मैच - भारत बनाम न्यूजीलैंड - रायपुर
- तीसरा टी20 मैच - भारत बनाम न्यूजीलैंड - गुवाहाटी
- चौथा टी20 मैच - भारत बनाम न्यूजीलैंड - विशाखापत्तनम
- पांचवां टी20 मैच - भारत बनाम न्यूजीलैंड - तिरुवनंतपुरम
Ind vs Nz 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें-
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी20), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, डैरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज से पहले मुश्किल में फंसे रिंकू सिंह, एक पोस्ट के कारण दर्ज हुई शिकायत
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: खराब टीम चयन और रणनीति ने लिखी हार की पटकथा |