राज्य ब्यूरो, लखनऊ। श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने विदेश में काम करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय रोजगार के रास्ते खोल दिए हैं। विभाग को जर्मनी, जापान, इजराइल और यूएई जैसे देशों से रोजगार के प्रस्ताव मिल रहे हैं।
इन देशों में खासतौर पर केयरिंग और नर्सिंग सेक्टर में नौकरियां उपलब्ध हैं। इससे प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे।
प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन एमके शनमुगा सुंदरम ने बताया कि जनवरी से मार्च 2024 के बीच निर्माण श्रमिकों की टेस्टिंग, प्रशिक्षण और अन्य जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें इजराइल भेजने की प्रक्रिया चलाई गई।
इसके तहत अब तक लगभग 5,978 निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजा जा चुका है। वर्तमान में 1,336 निर्माण श्रमिकों को प्रशिक्षण देने के बाद इजराइल भेजने की तैयारी चल रही है।
इसके अलावा 2,600 निर्माण श्रमिकों की टेस्टिंग प्रक्रिया जारी है। आवश्यक मानकों पर खरे उतरने के बाद इन श्रमिकों को भी विदेश में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
यूपी दिवस पर दिल्ली हाट में आयोजित होगी सांस्कृतिक संध्या
यूपी दिवस पर 24 जनवरी को दिल्ली हाट में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश की विविध नृत्य शैली व परंपराओं को दर्शाती प्रस्तुतियां होंगी। हस्तशिल्प व विभिन्न अंचलों के प्रसिद्ध क्षेत्रीय व्यंजनों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में अन्य राज्यों में रहकर उत्कृष्ट कार्य कर रहे उप्र के मूल निवासियों को सम्मानित भी किया जाएगा। |