search
 Forgot password?
 Register now
search

Bareilly Dalit Attack: सिर मुंडवाया, मूंछ काटी और फिर चेहरे पर पोत दी कीचड़, बरेली में पैसे मांगने पर दलित व्यक्ति से बर्बरता

Chikheang 3 hour(s) ago views 432
Bareilly Dalit Attack: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दलित व्यक्ति को उधार लिए गए पैसे वापस मांगने पर तीन स्थानीय गुंडों ने बुरी तरह पीटा और अपमानित किया। आरोप है कि गुंडों ने उसका सिर और भौंहें मुंडवा दीं, मूंछें काट दीं और उसके चेहरे पर कीचड़ मल दिया। इसके अलावा, तीनों ने उसके अपमान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।



यह घटना लगभग एक महीने पहले हुई थी। पप्पू दिवाकर, जिस पर तीनों ने हमला किया, पिछले कुछ महीनों से आरोपी चंद्रसेन के बरेली स्थित घर में रह रहा था। स्थानीय पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में उसने बताया कि चंद्रसेन ने उससे ट्रैक्टर खरीदने के लिए साढ़े चार लाख रुपये उधार लिए थे। हालांकि, जब दिवाकर ने चंद्रसेन से पैसे वापस मांगे, तो चंद्रसेन ने अपने बेटे पप्पू, दोस्त गोधनलाल और कई अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।



आरोप है कि तीनों ने दिवाकर के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया और जातिवादी गालियां दीं। इसके अलावा, उन्होंने दिवाकर की मूंछें, सिर और भौंहें मुंडवाकर उन पर हमला किया। उन्होंने हमले के हर पल को वीडियो में रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/one-dead-18-injured-as-cylinder-explodes-while-filling-balloons-with-gas-during-thenpennai-river-festival-article-2344329.html]Thenpennai River Festival Cylinder Blast: थेनपेन्नई नदी महोत्सव के दौरान गुब्बारे में गैस भरते समय फटा सिलेंडर, एक की मौत, 18 घायल
अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 8:52 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/writer-sikha-sarma-arrested-for-making-controversial-comments-on-late-singer-zubeen-garg-article-2344128.html]Zubeen Garg Controversy: दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग पर विवादित टिप्पणी करनी पड़ी भारी, लेखिका शिखा सरमा हिरासत में
अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 7:41 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-pollution-ghaziabad-noida-most-polluted-aqi-today-dense-fog-low-visibility-article-2344130.html]Delhi AQI: NCR में जहरीली हवा का पहरा, गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर; दिल्ली-नोएडा में भी AQI 400 पार
अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 7:42 AM

तीन आरोपी गिरफ्तार



शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कथित मारपीट में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस मामले के मुख्य आरोपी चंद्रसेन, उसका बेटा पप्पू और गोधनलाल फरार हैं।



इसी बीच, हमले की जांच के दौरान एक अलग मामला सामने आया है। पुलिस को पता चला है कि कई ग्रामीणों ने दिवाकर पर काला जादू करने का आरोप लगाते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था। बताया जाता है कि दिवाकर ने उन्हें यह कहकर बहकाया कि उनके घरों में छिपा हुआ खजाना दबा है और उन्हें खुदाई करने को कहा। हालांकि, खुदाई पर काफी पैसा खर्च करने के बावजूद कुछ नहीं मिला, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने कथित तौर पर दिवाकर पर हमला कर दिया।



यह भी पढ़ें: Zubeen Garg Controversy: दिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग पर विवादित टिप्पणी करनी पड़ी भारी, लेखिका शिखा सरमा हिरासत में
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154713

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com