CCRAS Answer Key 2025
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) द्वारा ग्रुप A, B व C के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। भर्ती परीक्षा के बाद 16 जनवरी को सीसीआरएस की ओर से प्रोविजनल आंसर की उपलब्ध करवाई गई थी जिसके द्वारा उम्मीदवार अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करने के साथ ही रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं।
आंसर की पर ऑब्जेक्शन के लिए विंडो ओपन
अगर कोई अभ्यर्थी आंसर की में दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं है तो वे उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। सीसीआरएएस की ओर से ऑब्जेक्शन विंडो आज यानी 19 जनवरी से ओपन कर दी है जो 21 जनवरी 2026 तक रात्री 11 बजकर 59 मिनट तक उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।
आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का तरीका
- सीसीआरएएस आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए सबसे पहले पोर्टल ccras25.onlineregistrationform.org/CCRAS/ पर विजिट करें।
- कैंडिडेट लॉग इन पर क्लिक करें।
- यूजर आईडी, पासवर्ड एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके LOGIN बटन पर क्लिक करें।
- जिस उत्तर पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।
- मांगी गई डिटेल एवं निर्धारित शुल्क जमा करें।
- ऑब्जेक्शन को सबमिट कर दें।
CCRAS Answer Key 2026 Objection Portal
फाइनल आंसर की के आधार पर जारी होगा रिजल्ट
जो अभ्यर्थी आंसर की पर आपत्ति दर्ज करेंगे उनका निराकरण विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा और फाइनल उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी। अंतिम उत्तर कुंजी को ध्यान में रखकर ही परीक्षार्थियों का रिजल्ट तैयार कर घोषित किया जायेगा। अनुमान के मुताबिक नतीजों का एलान अगले माह में किया जा सकता है। इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप ए, बी एवं सी के कुल 394 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें- NABARD Vacancy 2026: नबार्ड में डेवलपमेंट असिस्टेंट पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं अप्लाई |
|