दिल्ली मेट्रो के 5 मेट्रो स्टेशनों पर एस्केलेटर ओवरहॉलिंग का काम शुरू।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन को और बेहतर बनाने के लिए ब्लू लाइन के पांच प्रमुख स्टेशनों पर एस्केलेटरों का बड़ा ओवरहॉलिंग कार्य शुरू कर दिया है। ये प्रभावित एस्केलेटर वे हैं जो कॉनकोर्स से प्लेटफॉर्म 2 तक जाते हैं।
इस रखरखाव कार्य के दौरान अक्षरधाम, मयूर विहार फेज-1, मयूर विहार एक्सटेंशन, न्यू अशोक नगर और नोएडा सेक्टर-15 स्टेशनों पर ये एस्केलेटर अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। DMRC ने स्पष्ट किया है कि यह काम लंबे समय तक सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
यात्रियों के लिए DMRC की सलाह
डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन स्टेशनों पर उपलब्ध लिफ्ट का इस्तेमाल करें। वहीं, यात्रियों से सहयोग की अपील की गई है ताकि इस दौरान कोई असुविधा न हो। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक DMRC वेबसाइट या ऐप चेक करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली का पहला मॉडल श्मशान घाट बनकर तैयार, अंतिम स्नान के लिए मिलेगा गंगा जल; हैदराबाद की तर्ज हुआ निर्माण |