प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, पीपरा। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को हरसिद्धि थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष अंजन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठकों में काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।
थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने पूजा समिति के सदस्यों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहां कि सभी समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बगैर लाइसेंस के पूजा करना प्रतिबंधित है। साथ ही डीजे एवं अश्लील गानों के प्रसारण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। मौके पर अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार,भाजपा महामंत्री संजय चौधरी, मुखिया सुनील कुमार सिंह, सुरेन्द्र यादव, समाजसेवी मिथिलेश साह , मैनेजर सिंह, सरपंच उमेश साह, शंभू दूबे सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थित रही।
संवाद सहयोगी, हरसिद्धि। आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को हरसिद्धि थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता परिक्षयमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष ऋषभ कुमार ने की। बैठक में बीडीओ गुलशन कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।
डीएसपी सह थानाध्यक्ष ऋषभ कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने तथा अश्लील गानों के प्रसारण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सरस्वती पूजा या किसी भी सार्वजनिक पूजा आयोजन से पूर्व आयोजकों को थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।
बिना लाइसेंस पूजा पंडाल लगाने या कार्यक्रम आयोजित करने पर आयोजकों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुखिया अशोक कुशवाहा वीरेंद्र कुमार मंनोज ठाकुर सरपंच राजीव रंजन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
संवाद सहयोगी, पहाड़पुर। सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष अमन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार व एसआई विवेक कुमार ने आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा मनाने का अपील करते हुए कहा कि डीजे/ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
लाइसेंस व रूट चार्ट के बिना कोई भी प्रतिमा विसर्जन व जुलूस नहीं निकाला जाएगा। अश्लील गाने बजाने वालों व सड़कों पर अवैध चंदा वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पूर्व प्रमुख प्रेम कुमार गुप्ता, सरपंच उर्मिला देवी, रजी अहमद, पंसस जय शंकर सिंह, बलराम चौरसिया, अमरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य उपस्थित थे। |
|