search
 Forgot password?
 Register now
search

LDA की अनंत नगर योजना के 637 भूखंडों की लॉटरी की डेट आई सामने, 7 हजार से ज्‍यादा लोगों ने कराया है रज‍िस्‍ट्रेशन

deltin33 Yesterday 21:26 views 497
  

सांकेत‍िक तस्‍वीर।



जागरण संवाददाता, लखनऊ। एलडीए की अनंत नगर आवासीय योजना के भूखंडों की लाटरी 30 व 31 जनवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी। एलडीए ने योजना के तीसरे चरण में आकाश खंड व आदर्श खंड के 637 भूखंडों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण खोला था, जिसमें 7429 लोगों ने भूखंडों के लिए पंजीकरण कराया है यानी एक भूखंड के लिए 11 से अधिक दावेदार हैं।

लॉटरी की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी, जिसमें आवेदकों के हाथों से ड्रा की पर्चियां निकलवाई जाएंगी। यू-ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण भी होगा।मोहान रोड स्थित अनंत नगर योजना का विकास 785 एकड़ क्षेत्रफल में अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछाई जा रही हैं। योजना में बड़े हिस्से में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी। 130 एकड़ भूमि पर पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अनंत नगर योजना में पहले दो चरणों में 666 भूखंडों का आवंटन लाटरी के माध्यम से किया जा चुका है। उस समय 22 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया था।


योजना के तीसरे चरण में आकाश खंड के 617 और आदर्श खंड के 20 भूखंडों के लिए 20 दिसंबर से 16 जनवरी के मध्य आनलाइन पंजीकरण खोला गया था। जिसके सापेक्ष 7429 लोगों ने पंजीकरण कराया है। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया, अब 30 व 31 जनवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हाल में लाटरी ड्रा कराया जाएगा।

पहले दिन आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के मध्य लाटरी कराई जाएगी। दूसरे व अंतिम दिन सामान्य श्रेणी के आवेदकों को लाटरी से भूखंड आवंटित किए जाएंगे। तीसरे चरण में 637 भूखंडों के लिए पंजीकरण खोला गया था। इसमें 450 वर्गमीटर के 41, 288 वर्गमीटर के 224, 200 वर्गमीटर के 225, 162 वर्गमीटर के 90 और 112.5 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 57 भूखंड शामिल हैं।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
464149

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com