search
 Forgot password?
 Register now
search

2026 में बदल जाएगी मोबाइल फोटोग्राफी, डुअल 200MP कैमरा सेटअप बनेगा गेमचेंजर

Chikheang 3 hour(s) ago views 442
  


टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। साल 2026 स्मार्टफोन कैमरा के लिए गेम चेंजर हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo और Vivo जैसी स्मार्टफोन कंपनियां इस साल डुअल 200MP कैमरा सेटअप के साथ अपने-अपने डिवाइस ला सकती हैं। इस कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का तो होगा। बल्कि इसके साथ कंपनियां 200 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो कैमरा लेंस ऑफर करेंगी। मोबाइल फोन इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि यह कैमरा सेटअप एंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए 2026 में स्टैंडर्ड होगा। ओप्पो और वीवो के बाद दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां इस तरह के सेटअप के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी।
डुअल 200MP कैमरा होगा गेम चेंजर पॉपुलर चाइनीज टिपस्टर Digital Chat Station ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 2026 में लगभग सभी मोबाइल कंपनियां 200 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन बाजार में उतारेंगी। यानी ये साल 200MP कैमरे का साल होगा। कैमरा सेंसर बनाने वाली सभी प्रमुख कंपनियों जैसे Sony, Samsung, SmartSens, OmniVision, और Galaxycore का पूरा फोकस इन दिनों स्मार्टफोन के लिए 200 मेगापिक्सल वाले एडवांस सेंसर बनाने पर है।



स्मार्टफोन कंपनियां अब तक सिर्फ प्राइमरी कैमरा के लिए ही बड़े साइज का लेंस यूज करते थे। प्राइमरी कैमरा के साथ-साथ अब कंपनियां सेकेंडरी कैमरा से भी अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन रिजल्ट की उम्मीद कर रहे हैं। यहीं कारण है कि इनके लिए कंपनियां हाई-मेगापिक्सल और हाई क्वालिटी जूम वाले फोटोग्राफी लेंस का यूज करने पर फोकस शिफ्ट कर रही हैं।
OPPO और Vivo बदलेंगे ट्रेंड मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो OPPO Find X9 Ultra और Vivo X300 Ultra स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर मिल सकते हैं। ओप्पो के बारे में अब तक सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इनमें से एक प्राइमरी कैमरा और दूसरा पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा। यह कैमरा सेटअप लॉसलेस जूम और बेहतर डिटेल्स वाली तस्वीरें क्लिक करेगा।     



इसके साथ ही फोन का कैमरा लो-लाइट में भी बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। ओप्पो का यह अपकमिंग फोन अब तक का सबसे अधिक कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन होगा, जिसमें अल्ट्रा-वाइड और एक्स्ट्रा जूम सपोर्ट के लिए 50 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा।



Vivo X300 Ultra भी अपने डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप के साथ ओप्पो, सैमसंग और एपल के प्रीमियम स्मार्टफोन को चुनौती देने की कोशिश करेगा। वीवो के फोन को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
बदल जाएगी स्मार्टफोन फोटोग्राफी Dual 200MP कैमरा सेटअप स्मार्टफोन फोटोग्राफी को पूरी तरह बदल देगी। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, स्मार्टफोन के लिए एडवांस कैमरा लेंस डेवलप हो रहे हैं। इसके साथ ही एआई और इमेज प्रोसेसिंग और भी बेहतर होती जा रही है। ये सब मिलकर स्मार्टफोन फोटोग्राफी को नए आयाम दे रहे हैं। ऐसे में संभव है कि 2026 में स्मार्टफोन फोटोग्राफी में नए प्रयोग देखने को मिल सकते हैं, जो यूजर्स को फोन से ही प्रोफेशनल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस दे सकते हैं।   
सोर्स - डिजिटल चैट स्टेशन

यह भी पढ़ें- 200MP कैमरे वाला नया iPhone, जानें कब तक होगा लॉन्च
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154495

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com