दो साल बाद मिला झेलम में डूबे व्यक्ति का शव। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। 2024 को श्रीनगर के गंडबल इलाके में झेलम में नौका के डूबने की दुर्घटना में डूबने वाले पीड़ितों में से एक शौकत अहमद शेख का शव सोमवार को झेलम नदी से बरामद किया गया, जिससे लंबे समय से चल रहा तलाशी अभियान खत्म हो गया।
इलाके के स्थानीय लोगों के अनुसार लापता शौकत अहमद शेख जिसका शव घटना के बाद से नहीं मिल रहा था, आज मिल गया और उसे नदी से बाहर निकाला गया। इससे पहले, एसडीआरएफ की क्विक रिस्पॉन्स टीम की मदद से मार्कोज के अनुभवि गोताखोरों ने पानी के अंदर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन वह शव ढूंढने में सफल नही हुए थे।
अलबत्ता आखिरकार आज यानी सोमवार को दुर्घटना स्थल के पास नदी के किनारे से स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। बता देते हैं कि इससे पूर्व चंद दिन पहले उसके शरीर का एक अवशेश (पैर) बरामद किया था।
बता देते हैं कि र्वष 2024 में 14 अप्रैल को श्रीनगर से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर गंडबल इलाके में झेलम में लोगों से भरी एक नौका पलट गई थी जिसमें बच्चों समेत आठ लोगों की जान चली गई थी। डूबने वालों में से शौकत अहमद शेख का शव अभी तक बरामद नही किया जा सका था।
हालांकि, इस घटना में इसके 6 र्वषीय बेटे की भी डूबने से मौत हो गई थी।सनद रहे कि श्रीनगर की हाल की यादों में सबसे घातक घटनाओं में से एक है। |