इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency) के शेयरों में इस साल बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 2025 में 27 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। अब सवाल खड़ा हुआ है कि क्या इस समय इरेडा के शेयरों पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं? आइए जानते हैं
इरेडा के शेयर बीएसई में मंगलवार को बढ़त के साथ 159.75 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव दिन में 160.75 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था।

इरेडा ने जून तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट को साझा कर दिया है। सालाना आधार पर इरेडा ने 29 प्रतिशत अधिक लोन दिया है। अप्रैल से जून के दौरान कंपनी की तरफ से 11,740 करोड़ रुपये के लोन की मंजूरी दी गई है। कंपनी का आउटस्टैंडिंग लोन बुक 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 79,960 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 63,207 करोड़ रुपये रहा था।
Bonanza से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा समय में सपोर्ट लेवल 160 रुपये है। ऐसे में अगर प्रेशर बढ़ता है तो शॉर्ट टर्म में स्टॉक 155 रुपये के लेवल तक जा सकता है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार एआर रामचंद्रन का मानना है कि डेली चार्ट्स में यह स्टॉक बिकवाली मोड में दिख रहा है। 164 रुपये के लेवल पर स्ट्रॉन्ग रेजिस्टेंस दिखा रहा है। ऐसे में 159 रुपये के नीचे स्टॉक का भाव जाने पर वह 153 रुपये के स्तर तक जा सकता है।
इरेडा की शेयर बाजार में स्थिति अच्छी नहीं है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 44 प्रतिशत टूट चुका है। बता दें, इरेडा का बीएसई में 52 वीक हाई 310 रुपये और 52 वीक लो लेवल 137 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 44 हजार करोड़ रुपये का है।
|