हरियाणा पुलिस।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में नौ दिन से लापता युवक का शव कटन पहाड़ी में गुरुकुल इंद्रप्रस्थ के पास कृत्रिम झील के पानी में मिला। मृतक का नाम रवि और उम्र 25 साल थी। वह गुरुकुल क्षेत्र के महतरू डेरा का रहने वाला था।
परिजनों ने बताया कि रवि अविवाहित था और शहर में एक उद्योग में नौकरी करता था। नौ जनवरी की सुबह वह घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर नौकरी के लिए निकला था। शाम को जब वह वापस नहीं लौटा तो स्वजन ने सोचा कि वह नाइट शिफ्ट कर रहा होगा। अगले दिन सुबह भी जब नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई।
उन्होंने उद्योग में फोन करके पता किया, पता चला कि वह छुट्टी होने के बाद रात में ही निकल गया था। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, जब कुछ पता नहीं चला तो ग्रीन फील्ड चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
मृतक के पिता शंकर सिंह ने बताया कि रवि की मोटरसाइकिल अगले दिन गुरुकुल रोड पर लावारिस पड़ी मिली थी। रविवार को कृत्रिम झील के पास से गुजर रहे लोगों ने पानी में शव देखा, जो फूलकर ऊपर आ गया था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद नगर निगम सदन की बैठक आज, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और फाइनेंस कमेटी गठन पर हंगामा तय
पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव पानी से बाहर निकाला। जेब में रखे आधार कार्ड व अन्य कागजों से उसकी पहचान रवि के रूप में हुई। इसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया। उन्होंने शव की पहचान कर ली। शव पर चोट का निशान नहीं है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवाया गया है। इतनी सर्दी में वह झील तक कैसे पहुंचा, यह रहस्य बना हुआ है। पुलिस मामले को आत्महत्या या दुर्घटना के एंगल से देख रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ होगी। |