दिवाली-छठ पर यात्रियों को सौगात रेलवे चलाएगा 12 हजार स्पेशल ट्रेनें (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों में बिहार और उत्तर भारत स भारी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि इस बार त्योहारों के दौरान 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह फैसला रेल मंत्री की बिहार एनडीए नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य के नेताओं से बातचीत कर लोगों की यात्रा जरूरतों को देखते हुए न सिर्फ नई ट्रेनें बल्कि कई और योजनाएं और परियोजनाएं शुरू की गई हैं।
क्या है मकसद?
रेल मंत्री ने बताया कि त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चार नई अमृत भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनें दिल्ली-गया, सहरसा-अमृतसर, छपरा-दिल्ली और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद के बीच चलेंगी। इनका मकसद जनरल क्लास के यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है।
दिल्ली में हुई बैठक में बिहार एनडीए के नेताओं ने रेल मंत्री से त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राज्य के यात्रियों की सुविधाओं पर खास ध्यान देने का आग्रह किया।
jammu-general,Namo Devyai Mahadevyai, Shahzadi Gill social work, National Human Rights Council India, Jammu social activist, women empowerment Jammu Kashmir, Government schemes JK, Domestic violence in Jammu, Disaster relief efforts in Jammu, JK social services,Jammu and Kashmir news
किराए में 20% की छूट
रेल मंत्री ने एक नई प्रयोगात्मक योजना की भी जानकारी दी। इसके तहत 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक यात्रा करने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलेगा। वहीं, 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक वापसी यात्रा करने पर किराए में 20% की छूट दी जाएगी।
अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा?
इस मौके पर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन पर्वों पर पिछले साल हमने 7500 स्पेशल ट्रेनें संचालित की थीं और इस बार हम अपनी क्षमता को और भी बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार छठ और दिवाली पर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इंडियन रेलवे का लक्ष्य 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इंडियन रेलवे की ओर से अभी तक 10 हजार स्पेशल ट्रेनों की अधिसूचना जारी की जा चुकी है। छठ-दिवाली के लिए चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों में 150 ट्रेनें पूरी तरह से अनारक्षित कैटेगरी की होंगी और ये ट्रेनें अंतिम समय में चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर से शुरू होगा और 15 नवंबर तक किया जाएगा।
कोलकाता में उड़ानों पर भी भारी बारिश का असर, 30 फ्लाइट रद्द; IMD का अलर्ट जारी |