राजनीतिक भागीदारी के लिए मंगलामुखियों ने निकाली रैली। जागरण
जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। Bihar Vidhan sabha Chunav: नरकटियागंज के गोपाल ब्रह्मा स्थान सामाजिक और राजनीतिक बदलाव का गवाह बना। नगर की प्रमुख मंगलामुखी माया रानी के नेतृत्व में मंगलामुखियों ने शक्ति प्रदर्शन किया। पहली बार इस अंदाज़ में मंगलामुखियों ने रैली की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गोपाल ब्रह्म स्थान से निकली यह रैली अस्पताल रोड, शिवगंज, शहीद चौक और मुख्य बाजार होते हुए हरदिया व धूमनगर पहुंची, जहां एक सभा में तब्दील हो गई। रैली में बेतिया की प्रिया रानी, मैनाटांड़ की खुशबू रानी, गोपालगंज की पायल रानी, गोरखपुर की हसीना रानी और सिवान की रूबी रानी समेत काफी संख्या में मंगलामुखी शामिल रहीं।
jyotibaphoole-nagar-general,Jyotibaphoole Nagar news,dowry harassment case,triple talaq incident,goonda act action,domestic violence incident,crime news Amroha,police action Amroha,Naugawan Sadat news,family dispute Amroha,Bihar elections 2025,Uttar Pradesh news
तिरंगे के साथ नाचते-गाते मंगलामुखियों ने माया रानी जिन्दाबाद, हिंदुस्तान जिन्दाबाद और नरकटियागंज जिन्दाबाद के नारे लगाए। मंगलामुखी नेत्री माया रानी ने कहा कि हमारा समाज भी बदलाव और विकास में भागीदारी चाहता है। हम घर-घर खुशियां बांटते हैं, मगर समाज हमें अब भी उपेक्षित रखता है।
अब हम खुशियों के बदले बदलाव और सामाजिक भागीदारी की नेग मांगने निकले हैं। रैली में मंगलामुखियों के अलावे आसपास के गांवों से पहुंचे पुरुष और महिलाएं भी शामिल रहे। मंगलामुखियों की रैली को जगह-जगह कौतूहल भरी भीड़ देखती रही। |